04 लोगों की असामायिक मृत्यु पर वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत

04 लोगों की असामायिक मृत्यु पर वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत
अनुविभाग घरघोड़ा एवं खरसिया अंतर्गत 04 लोगों की प्राकृतिक आपदा के तहत असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत मृतक के नजदीकी वारिसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 06-04 के संशोधित प्रावधान के तहत 04-04 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील तमनार के ग्राम-सक्ता निवासी राजेश श्रीवास की 21 अगस्त 2020 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी-सुकबाई को 4 लाख रुपये, तहसील तमनार के ग्राम-मिलूपारा निवासी कार्तिकेश्वर सिदार की 21 जुलाई 2020 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता-प्रेमसिंह सिदार को 4 लाख रुपये, तहसील घरघोड़ा के ग्राम-बिच्छीनारा निवासी मंगलमोती की 13 जुलाई 2020 को सर्पदंश से मृत्यु होने पर पति-कवरू को 4 लाख रुपये तथा तहसील खरसिया के ग्राम-चपले निवासी भुनेश्वर पटेल की 11 सितम्बर 2020 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता-गोवर्धन पटेल को 04 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।