ख़बरें जरा हटकरदेश /विदेशविविध खबरें

ठीक एक साल पहले देश में लगा था लॉकडाउन

One Year of Lockdown : देश पर आज से ठीक एक साल पहले कोरोना वायरस महामारी का ऐसा कहर बरपा, जिससे लोग अभी भी उबर नहीं पाए हैं. 24 मार्च साल 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में रात आठ बजे 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके बाद देश में जो हुआ, उससे सब वाकिफ हैं. लोग घरों में कैद हो गए. वाहनों की रफ्तार रुक गई, फैक्ट्री-कारखानों पर ताले लटक गए. सड़कों पर पुलिस पहरा देने लगी, लोगों को खाने के लाले पड़ गए और प्रवासी मजदूर भूखे प्यासे भटकते हुए अपने घरों की ओर चलने लगे. देश ने इतना भयावह मंजर पहले कभी नहीं देखा था. आज लॉकडाउन को एक साल पूरा हो गया है. देश ने इस दौरान कई बड़े बदलाव देखे. जानिए इस एक साल के दौरान देश में कैसे चीजें बदलीं.

आज देश में कोरोना की क्या स्थिति है?

  • कुल मामले- एक करोड़ 16 लाख 86 हजार 796
  • कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 11 लाख 81 हजार 253
  • कुल एक्टिव केस- तीन लाख 45 हजार 377
  • कुल मौत- एक लाख 60 हजार 166
  • कुल टीकाकरण- 4 करोड़ 84 लाख 94 हजार 594 डोज दी गई हैं.

पिछले साल में क्या-क्या हुआ?

  • 30 जनवरी 2020- भारत में कोरोना वायरस का पहला केस आया. दक्षिण राज्य केरल में चीन के वुहान प्रांत से लौटीं एक महिला कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई.
  • 24 मार्च 2020- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया.
  • 15 अप्रैल 2020- देश में लॉकडाउन के दूसरे चरण की शुरूआत हुई.
  • 4 मई 2020- देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरूआत हुई.
  • 18 मई 2020- देश में लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरूआत हुई.
  • एक जून 2020- देश में अनलॉक की शुरुआत हुई, शर्तों के साथ धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी.
  • एक जुलाई 2020- देश में अनलॉक के दूसरे चरण की शुरूआत हुई.
  • एक अगस्त 2020- देश में अनलॉक के तीसरे चरण की शुरूआत हुई.
  • एक सितंबर 2020- देश में अनलॉक के चौथे चरण की शुरूआत हुई.
  • छह सितंबर 2020- भारत करीब 40 लाख मामलों के साथ दुनिया का दूसरे सबसे ज्यादा संक्रमित देश बना.
  • 9 सितंबर 2020- देश में एक दिन में अबतक के सबसे ज्यादा करीब 97 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज किए.
  • एक अक्टूबर 2020- देश में अनलॉक के पांचवे चरण की शुरूआत हुई.
  • एक नवंबर 2020- देश में अनलॉक के छठे चरण की शुरूआत हुई.
  • 23 नवंबर 2020- देश में ऑक्सफोर्ड- एस्ट्राजेनिका वैक्सीन के तीसरे चरण के रिजल्ट की घोषणा हुई.
  • एक दिसंबर 2020-  देश में अनलॉक के सातवें चरण की शुरूआत हुई.
  • तीन जनवरी 2021- देश में कोवैक्सिन और कोविशिल्ड वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मिली.
  • 16 जनवरी 2021- देश में आखिरकार टीकाकरण की शुरूआत हुई.
  • 1 मार्च 2021- देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे. दूसरी लहर की शुरूआत हुई.
  • 21 मार्च 2021- देश में इस साल एक दिन में 46 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए.
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!