कांग्रेस को घोषणा पत्र की याद दिलाने भाजपा पार्षद व कार्यकर्ता उतरे मैदान में
कांग्रेस को घोषणा पत्र की याद दिलाने भाजपा पार्षद व कार्यकर्ता उतरे मैदान मेंरैली निकालकर किया निगम कार्यालय का घेराव
भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि राज्य की सरकार छत्तीसगढ़ के शहरों के बीच स्थित खाली जमीन को को बेच रही है। जिससे आगे आने वाले पीढ़ी के लोगो को अस्पताल ,गार्डन ,जीम ,स्कूल -कालेज , लाइब्रेरी नही मिल पाएगी। भाजपा नेता ओ पी चौधरी ने सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए हुए कहा है कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ महतारी को बेच रही है जबकि भूपेश बघेल खुद को छत्तीसगढिय़ा कहते हैं लेकिन वह छत्तीसगढ़ महतारी के आंचल को बेचकर छत्तीसगढिय़ा जात के नाम पर कलंक है।
भाजपा नेता ओपी चौधरी ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा है कि नजूल जमीनों पर बने गरीब तबके के लोगों का घर को ना तोड़ा जाए और उन्हें निशुल्क पट्टा प्रदान किया जाए। उन्होंने आज के धरना को गरीब तबके के लोगों के लिए गरीबों के हक के लिए आयोजित करना बताया। निगम संपत्ति कर को आधा करने हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में राज्य व नगर निगम शहर सरकार द्वारा भी यह वादा किया गया था कि संपत्ति कर को आधा किया जाएगा परंतु आज तक संपत्ति कर आधा नही हुआ। शहर सरकार इस बात को भूल गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल के कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा हर गरीब का छत हो हर गरीब का एक पक्का मकान हो जिसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अभियान चलाया गया था। जिससे करीब 10 लाख लोगों को पक्का मकान मिला। भाजपा के लोगों ने बताया कि रायगढ़ के लिए लगभग 1050 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनकर तैयार है परंतु इसमें भी कांग्रेस की सरकार अड़चन डाल रही है और वोट के डर से पात्र हितग्राहियों को आबंटित नहीं किया जा रहा है। भाजपा ने मांग की है कि 1050 पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना आवंटित किया जाए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2018 में जब चुनाव हुआ था तब कांग्रेस के लोगो के द्वारा हर वृद्ध के पास घर पहुंचे और उन्हें झूठी दिलासा देकर यह कहा था कि जो 350 रु की पेंशन राशि मिल रही है उसे बढ़ाकर 1000 कर दिया जाएगा और जो 75 वर्ष से अधिक उम्र वाले हैं उन्हें 1500 रुपए पेंशन घर पहुंचा कर दी जाएगी परंतु यह वादा भी खोखला साबित हुई और वृद्धा पेंशन की राशि नहीं बढ़ाई गई है।