रायगढ़। होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों को आयुष विभाग के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायगढ़ को त्रिकटू चूर्ण 1000 पैकेट एवं 1000 नग ब्रोशर/पाम्पलेट प्रदाय किया गया है।
जिला आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ ने त्रिकटू चूर्ण सेवन की विधि में जानकारी देते हुए बताया कि त्रिकटू चूर्ण 5 ग्राम 01 लीटर पानी में डालकर धीमी आंच पर उबाले आधा शेष रहने पर गुनगुना सेवन करें। व्यस्क व्यक्ति 30 से 40 मिली.दिन में दो बार, 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को 10 से 15 मिली.दिन में दो बार पिलाये।