बालिका शिक्षा, नारी सशक्तिकरण का पर्याय बन चुकी हैं गीता …
बालिका शिक्षा एवम नारी सशक्तिकरण का पर्याय बन चुकी हैं गीता
श्रीमती गीता देवी हिमधर व्याख्याता संस्कृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसवानी में पदस्थ है वह राज्यपाल ( राज्य शिक्षक सम्मान 2017)पुरस्कृत है। वह प्राचार्य श्रीमती सी कुजूर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से स्कूल में गतिविधियों का आयोजन करते रहते हैं उन्हें शाला के अन्य शिक्षकों एवं शाला प्रबंध समिति का विशेष सहयोग प्राप्त होता रहता है वह बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रशंसनीय कार्य करती रहती हैं वे जिलाधीश श्रीमति किरण कौशल एवम जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडे के मार्गदर्शन में बाल केंद्रित शिक्षा पर जोर देती हैं पालकों से सतत संपर्क में रहते हैं शिक्षा का महत्व बताते हैं, बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देती है माताओं के संपर्क करके बेटियों को पढ़ाने हेतु प्रेरित करती रहती है।
वर्तमान में कोरोनकाल के कारण स्कूल बंद है श्रीमती गीतादेवी ऑनलाइन पढ़ाती रही हैं और वर्चुअल ग्रुप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाती भी हैं और निगरानी भी करती हैं वह पाठ का वीडियो बनाकर छात्रों के ग्रुप में भेजती रहती है कई वीडियो यूट्यूब में अपलोड की है शासन के ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाई का सामग्री वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें कई वीडियो को स्वीकार कर लिया गया है वह मोहल्ला क्लास में भी बच्चों को पढ़ा रही थी लॉक डाउन के दौरान बच्चों का स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर ध्यान देती हुई सतत संपर्क बनाए रखी थी गीता देवी ने सामाजिक जागरूकता स्वच्छता एवं विभिन्न दिवसों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करती रहती हैं एन एस एस शिविरार्थियों के साथ जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक करती है एवं संदेश देती है। वह व्यक्तिगत रूप से बृद्धा दिवस,महिला दिवस एवं मातृ पितृ दिवस पर जरूरतमंद लोगों को कंबल व वस्त्र प्रदान कर सम्मान करती रहती है उनके इस कार्य से बच्चे भी प्रेरित होते हैं स्काउट गाइड व राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बच्चे की अनुशासन एवं समय प्रबंधन की शिक्षा प्रदान करती हैं स्कूलों में जरूरतमंद छात्रों को कॉपी पेन आदि देकर आर्थिक सहायता प्रदान करती रहती हैं
वे कहती हैं कि हमें अपने शाला के साथियों द्वारा विशेष स्थान मिलता है तो खुशी होती है सन 2018 में मेरे स्कूल की छात्रा ने कोरबा जिला में कक्षा 12 वी में प्रथम स्थान प्राप्त किया अपने माता पिता के साथ हमारी शाला को भी गौरवान्वित किया ।श्रीमती हिमधर शाला में सांस्कृतिक प्रभारी,एन एस एस सहायक प्रभारी ,गाइड प्रभारी ,कक्षा प्रभारी जैसे कई जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वहन करती है उनके मार्गदर्शन मे छात्रों द्वारा कई प्रतियोगिता में शामिल होते हैं और प्रतियोगिता में विजेता भी बनी है ।श्रीमती गीता देवी हिमधर जी ने शासकीय, संस्थान, सामाजिक संस्था एवं अन्य अकादमी के द्वारा लगभग 25 स्थानों से सम्मानित किए जा चुके हैं वे अक्षय प्रबोधक सम्मान के लिए भी चयनित हैं।