
रायगढ़। उड़ती खबर आ रहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बाबू को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद फरीद फारुखी है, जो सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ हैं।
मीडिया जानकारी के अनुसार, आरोपी फरीद फारुखी पीड़ित से काम के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित पहले ही 5 हजार रुपए दे चुका था, लेकिन आरोपी द्वारा शेष 10 हजार रुपए के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने एसीबी से की थी।
शिकायत के बाद आज एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को 15 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में हुई, जिससे पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया।
फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है। एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।



