खुलेआम शराब पीने वालों पर खरसिया में कार्यवाही
खुलेआम शराब पीने वालों पर खरसिया में जारी है कार्यवाही, कल 28 व्यक्तियों पर हुआ था एफआईआर…
खरसिया शहर के मंगल बाजार के पास शाम के समय रोड़ पर खुलेआम शराब पीने वालों के विरूद्ध चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । गत दिनों एसपी संतोष सिंह द्वारा खुलेआम शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही को अभियान स्वरूप होली त्यौहार तक किये जाने के निर्देश दिये हैं तथा एसडीओपी को “विशेष कार्यवाही टीम” बनाकर अनुविभाग में ऐसे नशाखोरों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिस पर कल दिनांक 16.03.2021 को अनुविभागीय अधिकारी खरसिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुमत राम साहू, चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम एवं स्टाफ द्वारा अभियान चलाकर कई स्थानों पर से खुले में शराब सेवन कर रहे लोगों को थाना एवं चौकी में बिठाया गया ।
मंगल बाजार एवं आसपास से 34 व्यक्तियों को खुले में शराब पीते हुये पकड़ा गया है जिन्हें थाना लाया गया जिनमें 28 व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट की धारा 36-च के तहत कार्यवाही की गई है । 02 पर व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई, 04 को समझाइश देकर छोड़ा गया है…