
खरसिया : -आज दिनांक 05-03-2021 दिन शुक्रवार को पनिका समाज ब्लॉक खरसिया के ब्लॉक पदाधिकारियों का चुनाव ग्राम अंजोरी पाली पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ। विदित हो कि पूर्व में ग्राम डोमनारा में पनिका समाज ब्लॉक खरसिया का चुनाव हुआ था जिसमें अध्यक्ष पद में भुवनेश्वर दास महंत निर्विरोध निर्वाचित हुए थे एवं अन्य शेष पद रिक्त हो गया था।
जिसमें शेष पदाधिकारियों का निर्वाचन कार्य आज अंजोरी पाली में पुरा हुआ। निर्वाचक मण्डल द्वारा इच्छुक उम्मीदवारों को नामांकन फार्म प्राप्त कर नियत समय सीमा में भरकर जमा करने के लिए कहा गया। जिसमें चार उम्मीद्वारों का नामांकन आवेदन पत्र विभिन्न पदों हेतु प्राप्त हुआ। तत्पश्चात नामांकन फार्म की स्कुटनी (परीक्षण) कार्य पूर्ण कर योग्य उम्मीदवारों के नाम निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई चुकि चारों पदों उपाध्यक्ष , कोषाध्यक्ष , सचिव , सहसचिव हेतु केवल चार ही नामांकन भरा गया था।
इसलिए निर्विरोध रूप से उपाध्यक्ष – मोती दास (गीधा ) , कोषाध्यक्ष – श्रवण दास (अंजोरी पाली), सचिव- बंधन दास (बर्रा )एवं सहसचिव – बुधेश्वर दास (मुड़पार ) को घोषित किया गया । उक्त कार्यक्रम में खरसियां ब्लॉक के 8 केन्द्र से सभी जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं कार्यक्रम को गरिमामय बनाने में अपना योगदान दिया।
निर्वाचक मण्डल सदस्यों में मंथीर दास , नेहरू दास , शंभु दास , सुमरन दास , बसंत दास , शौकीदास एवं जगमोहन दास ने विर्वाचन कार्य को निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने में अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाई । प्रदेश समन्वय समिति से भानू दास ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की भव्यता को अधिक बढ़ा दिया। जिसके लिए निर्वाचन मण्डल ने उनका आभार जताया।
निर्वाचित पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आए समाज के वरिष्ठजनों , गुरुजनों, आमीन माताओं का आर्शिवाद लिया। साथ ही निर्वाचन मण्डल ने भी सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पद की गरिमा के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु आर्शिवाद प्रदान किया। अंत में ग्राम अंजोरी पाली से वरिष्ठ समाजिक गुरू कल्याण साहेब एवं भोला दास साहेब ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों को हृदय से आभार व्यक्त किया।
AD




