छत्तीसगढ़

पिता के हत्या के आरोप में कलयुगी पुत्र को कापू पुलिस ने भेजा जेल……

रायगढ़ । थाना कापू अन्तर्गत ग्राम पखनाकोट गंजहापारा में रहने वाले मुन्ना किस्पोट्टा (उम्र 41 वर्ष) द्वारा दिनांक 12.02.2022 की रात शराब के कारण उपजे विवाद में अपने पिता शनिराम किस्पोट्टा (उम्र 65 वर्ष) को खाट-पाटी के लकड़ी से सिर में मारकर हत्या कर दिया । घटना की सूचना कल दिनांक 13.02.2022 के दोपहर थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक ए.के. बेक को सूचना ‍मिलने पर तत्काल स्टाफ के साथ ग्राम पखनाकोट पहुंचकर कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिये भेजकर आरोपी पतासाजी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज दिनांक 14.02.2022 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गय है ।

घटना के संबंध में मृतक की बेटी जयमनी किस्पोट्टा पिता स्व. शनिराम किस्पोट्टा उम्र 33 वर्ष निवासी पखनाकेाट गंजहापारा द्वारा थाना कापू में रिपोर्ट दर्त कराया गया कि दिनांक 12.02.2022 की रात करीबन 07/30 बजे भाई मुन्ना किस्पोट्टा घर आया और घर में शराब पी रहा था । उसी समय पिताजी शनिराम किस्पोट्टा भी शराब पीने के लिए मांगे तो भाई मुन्ना किस्पोट्टा शराब पीने के लिए नहीं दिया, तो इस बात से नाराज होकर पिताजी भाई मुन्ना किस्पोट्टा को खाट -पाटी के लकड़ी से सिर में मारे । तब भाई मुन्ना किस्पोट्टा खाट- पाटी लकड़ी को छीनकर पिता के छाती-पेट में मारा जिससे पिताजी के छाती-पेट में गहरी चोट आने से मौके पर ही उनका मौत हो गया । कापू पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अप.क्र. 14/2022 धारा 302 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मुन्ना किस्पोट्टा पिता शनिराम किस्पोट्टा उम्र 41 वर्ष सा. पखनाकेाट गंजहापारा थाना – कापू से घटना में प्रयुक्त खाट का पाटी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!