रायगढ । अपराधों पर नियंत्रण एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण के मद्देनजर आज दिनांक 08.02.2021 को एसपी संतोष सिंह द्वारा जिले के *थाना कोतवाली, पूंजीपथरा, डोंगरीपाली एवं चौकी कनकबीरा* के प्रभारियों सहित सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है । आज पुलिस कार्यालय से जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कृष्णकांत सिंह अब थाना प्रभारी पूंजीपथरा, थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक मनीष नागर अब थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक जितेंद्र एसैया रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी डोंगरीपाली तथा उपनिरीक्षक गिरधारी साव थाना पूंजीपथरा से चौकी प्रभारी कनकबीरा बनाये गये हैं तथा थाना प्रभारी डोंगरीपाली उपनिरीक्षक अजीब बेक को थाना कोतवाली, चौकी प्रभारी कनकबीरा उपनिरीक्षक एम.डी. जायसवाल को थाना पूंजीपथरा पदस्थ किया गया है । उसी प्रकार जिले के 4 सहायक उपनिरीक्षक, 3 प्रधान आरक्षक एवं 07 आरक्षक की भी नवीन पदस्थापना की गई
है ।