छत्तीसगढ़रायगढ़

शोध संगोष्ठी में रायगढ़ से डॉ. पटेल और रासेयो जिला संगठक भोजराम की सहभागिता

रायगढ़ ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारतीय इतिहास संकलन समिति छत्तीसगढ़ प्रांत, नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ जिला जांजगीर – चांपा और भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की संयुक्त तत्वावधान में विगत 23 से 24 अप्रैल को ‘बिलासपुर संभाग में स्वाधीनता आंदोलन का स्वरुप’ विषय दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस विशेष गोष्ठी में अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ.बालमुकुंद पाण्डेय मुख्य अभ्यागत के रूप में उपस्थित थे।

वही अतिथि वक्ता के रुप में प्रोफ़सर कुमार रत्नम सदस्य भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की विशिष्ट उपस्थिति रही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ. एन. डी.आर.चंद्रा प्रोफेसर अंग्रेजी, नागालैंड विश्वविद्यालय कोहिमा और पूर्व कुलपति बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर ने की गई । इस कार्यक्रम में रायगढ़ जिला से प्रोफेसर डॉ. मनोहर लाल पटेल नवीन महाविद्यालय पुसौर और राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल की विशेष भागीदारी रही रायगढ़ जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और आजादी के आंदोलन में रायगढ़ जिले की भागीदारी विषय पर प्रोफ़ेसर मनोहर पटेल और जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना भोजराम पटेल ने जिला के गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विषय पर अपना मंतव्य व्यक्त किया गया

आयोजन समिति की ओर से डॉ.मनोहर पटेल और भोजराम पटेल को विशेष प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में नवीन महाविद्यालय नवागढ़ जांजगीर चांपा के प्राचार्य प्रोफेसर बी.के.पटेल की संयोजक के रूप में अहम भूमिका रही कार्यक्रम में भारतीय इतिहास संकलन समिति के युवा प्रमुख ढालसिंह देवांगन भारतीय इतिहास संकलन समिति छत्तीसगढ़ प्रांत रायपुर के नीतीश मिश्र तथा तथा राष्ट्रीय अंतर विषयक शोध संगोष्ठी के संयोजक के रुप में स्नेहा थवाईत कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ की भी सक्रिय सहयोगात्मक भूमिका रही।

विशेष उद्घाटन सत्र में ये रहे मुख्य वक्ता : कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में संजय मिश्रा राष्ट्रीय सह संगठन सचिव अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली, डॉ. रमेन्द्र नाथ मिश्र पूर्व प्राध्यापक और अध्यक्ष इतिहास अध्ययन शाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, डॉ. हर्षवर्धन सिंह तोमर इग्नू नई दिल्ली क्षेत्र संगठन मंत्री (ए.बी.आई.एस. वाय.) मध्य क्षेत्र, डॉ. अल्केश चतुर्वेदी कुलसचिव सांची विश्वविद्यालय भोपाल के साथबीज वक्तव्य प्रस्तुत के रूप में शशांक शर्मा पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हिंदी ग्रंथ अकादमी रायपुर का विशेष वक्तव्य संपन्न हुआ । समस्त वक्ताओं ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन मेंराजनीतिक और राष्ट्रीय आंदोलन को अलग-अलग रूप में प्रस्तुत करते हुए बिलासपुर संभाग की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया ।

संगोष्ठी प्रस्तुत किया स्वतंत्रता आंदोलन की जानकारी : आजादी की अमृत महोत्सव उपलक्ष में आयोजित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में विभिन्न सत्रों के अध्यक्ष के रूप में साहित्यकार देवधर दास महंत, डॉ. एस.एल.निराला प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय सकरी बिलासपुर, डॉ.जे.एस. दुबे प्राध्यापक दर्शनशास्त्र शासकीय हमीदिया पी.जी.कॉलेज ग्वालियर, डॉ.मीना श्रीवास्तव प्राध्यापक इतिहास, शासकीय कमलाराजा कन्या पी.जी. कॉलेज ग्वालियर, डॉ.रामविजय शर्मा पुरातत्वविद और इतिहासकार, डॉ.आनंदमूर्ति मिश्र महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर की विशेष सहभागिता रही, कार्यक्रम में स्रोत विशेषज्ञ के रूप में डॉ.अनुपम शर्मा प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान और मानवाधिकार विभाग इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक डॉ. प्यारेलाल आदिल प्राचार्य जे.बी.डे.कॉलेज कटघोरा डॉ. शिवदयाल पटेल शासकीय महाविद्यालय बरपाली बाकीमोंगरा, डॉ. वर्षा पुनवाटकर प्राचार्य वर्धा, डॉ. ए.आर.बंजारे पूर्व प्राचार्य शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरौद, डॉ. रमाकांत सोनी साहित्यकार छत्तीसगढ़ अध्ययन विशेषज्ञ चांपा, रामनाथ साहू साहित्यकार और आंचलिक इतिहासकार छत्तीसगढ़ अध्ययन विशेषज्ञ देवरघटा डभरा की विशिष्ट उपस्थिति रही । समस्त आमंत्रित विशिष्ट वक्ताओं ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर संभाग में स्वाधीनता आंदोलन के स्वरूप विषय पर गहन मंथन करते हुए इतिहास से संबंधित तथ्य और तर्कों की जानकारी दी ।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार जनों का किया गया सम्मान : आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर आयोजित इस विशेष राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सांसद रेशम लाल जांगड़े के परिवार जनों को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया वहीं डॉ. श्याम लाल निराला अभिनंदन ग्रंथ का विमोचन कार्यक्रम के दौरान किया गया और उपस्थित जनों को उक्त ग्रंथ की प्रति ससम्मान भेंट किया गया विदित हो कि डॉ.श्याम लाल निराला शासकीयमहाविद्यालय सकरी में प्राचार्य हैं जो राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में विशेष भूमिका निभा चुके हैं ।

इन विषयों पर प्रस्तुत किया गया शोध पत्र , हुई समीक्षा : रंगमहल रिसोर्ट चांपा में संपन्न उक्त कार्यक्रम के अलग-अलग सत्र में क्रमबद्ध और व्यवस्थित रूप से समस्त अतिथि वक्ताओं को बिलासपुर संभाग में स्वाधीनता आंदोलन के स्वरूप विषय पर वक्तव्य के लिए आमंत्रित किया गया कथा शोध संगोष्ठी में जिन विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए गए उनमें – बिलासपुर संभाग के स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका, बिलासपुर संभाग के वनवासियों की भूमिका, स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका, स्वाधीनता आंदोलन में बिलासपुर संभाग के धार्मिक आध्यात्मिक केंद्रों की भूमिका, समाचार पत्र पत्रिकाओं और पत्रकारों की भूमिका, आध्यात्मिक गुरुओं की भूमिका, स्वाधीनता आंदोलन से संबंधित प्रमुख स्थल और भवन, बिलासपुर संभाग के ज्ञात अज्ञात अल्पज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी, स्वतंत्रता आंदोलन में बिलासपुर संभाग के साहित्यकारों और लोक कलाकारों की भूमिका बिलासपुर संभाग के स्वाधीनता आंदोलन से संबंधित अन्य विषय और आंदोलन स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ राज्य के स्वाधीनता आंदोलन से संबंधित विषयों पर शोध पत्र भी आमंत्रित किया गया प्रस्तुत शोध पत्रों का सारांश कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किया गया ।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!