खरसियाछत्तीसगढ़

नंदकिशोर ने मदनपुर में लगाई पुलिस चौपाल : सुरक्षित यातायात और साइबर ठगी से बचने किया अनुरोध

खरसिया । यातायात सुरक्षा को लेकर रायगढ़ एसपी संतोष सिंह के निर्देश से जिले भर में अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं खरसिया ब्लॉक में एसडीओपी पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन से गांव-गांव में पुलिस चौपाल लगाकर सघन यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
रविवार को चौकीप्रभारी नंदकिशोर गौतम की टीम ने ग्राम मदनपुर पहुंचकर चौपाल लगाई। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा कि भारत में प्रतिघंटा 15 लोग सड़क दुर्घटना में मृत हो रहे हैं। वहीं  इन हादसों में 70 प्रतिशत लोग 30 में 59 वर्ष आयु वर्ग के लोग हैं, जो मुखिया के तौर पर अपने परिवार का संचालन करते हैं। यातायात नियमों के तहत वाहन चलाया जाए तो दुर्घटनाओं की संभावनाएं लगभग समाप्त हो जाती हैं, सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण चालक की लापरवाही और उसका गलत रवैया ही होता है। आंकड़े बता रहे हैं कि चालक को वाहन की रफ्तार पर नियंत्रण रखना होगा। वहीं साइबर ठगी से बचने की सलाह देते हुए कहा कि हमें अपनी व्यक्तिगत जानकारियां किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं करनी चाहिएं।
कार्यक्रम के दौरान यातायात की जानकारी वाली बुक्स एवं पंपलेट का वितरण किया गया। इस दौरान मदनपुर सरपंच रामकली कंवर, बीडीसी सुशीला चौहान, उपसरपंच उमेश चौहान, नवीन गुप्ता एवं पुलिस की टीम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!