आज उप सेनानी श्रीमती सुरेशा चौबे के हमराह रक्षा टीम द्वारा पी.डी.कलेज के छात्र छात्राओं को सायबर अपराधों के संबंध में जानकारी दिया गया । छात्रों को बताया गया कि साइबर ठगी की घटनाओं में एकाएक तेजी आ गई है । साइबर ठग स्वयं काल सेंटर संचालित कर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, इसलिए हर समय जागरूक रहना है । मोबाइल का प्रयोग करते समय बेहद सावधान रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कई सारे फेक आई उपलब्ध है, अपने नीजी फोटो, विडियो सोशल मीडिया फ्रेंड से शेयर ना करें । इस दौरान श्रीमती सुरेशा चौबे द्वारा छात्रों के पूछे गये रोचक सवालों के जवाब भी दिये गये ।
रक्षा टीम प्रभारी ए.एस.आई. मंजु मिश्रा बताई कि मोबाइल पर किसी भी प्रकार से प्राप्त हुए लिंक को ना खोले और किसी भी फोनकाल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी को साझा ना करें । आपकी सहायता करने के लिए आपको यदि कोई बैंक, बिजली निगम, टेलीफोन एक्सचेंज, आयकर या किसी भी विभाग का कर्मचारी बताकर जानकारी मांगता है, तो उसे जानकारी ना दें। छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी ”अभिव्यक्ति ऐप” की विशेषताएं कर उनके मोबाइल पर इंस्टाल कराया गया । कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्रओं के साथ अध्यापकगण व रक्षा टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।