खरसिया विधायक उमेश पटेल ने विधानसभा में उठाया अवैध रेत खनन का मुद्दा,शासन और अधिकारियों पर गंभीर आरोप…

रायपुर –छत्तीसगढ़ विधानसभा में खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल ने अवैध रेत खनन को लेकर जोरदार स्थगन प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग हर क्षेत्र में अवैध रेत खनन धड़ल्ले से हो रहा है, लेकिन शासन और प्रशासन की चुप्पी बेहद चिंताजनक है।
https://youtu.be/3KIioAzW9MU?feature=shared
विधायक उमेश पटेल ने सदन में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि रायगढ़ जिले के माइनिंग अधिकारी स्वयं यह आधिकारिक रूप से कहते हैं कि उन्हें अवैध खनन पकड़ने का कोई आदेश नहीं मिला है। यह बयान न सिर्फ अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि शासन स्तर पर गहरे भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करता है।
“आप यकीन नहीं करेंगे कि कुछ अधिकारी खुद कहते हैं कि उन्हें अवैध खनन रोकने का आदेश नहीं मिला है। इसका मतलब साफ है – शासन और प्रशासन की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है,” – उमेश पटेल, विधायक, खरसिया
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेशभर में हो रहे इस अवैध खनन से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है और यदि इस पर निष्पक्ष जांच की जाए, तो कई बड़े अधिकारी और मंत्री भी कटघरे में आ सकते हैं।
भ्रष्टाचार पर सख्त कार्यवाही की मांग
विधायक ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों को बख्शा न जाए, चाहे वे कितने भी ऊंचे पद पर क्यों न हों। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश को बचाना है तो रेत माफिया और भ्रष्ट अफसरों पर नकेल कसनी होगी।
- “उमेश पटेल का बड़ा खुलासा: ‘मुझे अवैध खनन पकड़ने का आदेश नहीं’ – माइनिंग अधिकारी”
- “विधानसभा में गरजे उमेश पटेल – अवैध रेत खनन पर जांच हो तो बड़े बड़े अधिकारी मंत्री तक नप जाएंगे”



