देश /विदेश

नेशनल हाईवे पर खाप मुखियाओं का कब्जा, आलाधिकारियों के फूले हाथ पांव

बागपत। कृषि बिल के विरोध को लेकर राजधानी दिल्ली की सभी बॉर्डर पर किसानों का जहां आंदोलन जारी है, जिसके चलते अब दिल्ली से सटे बागपत जनपद में भी किसान आंदोलन के समर्थन में खड़े दिखाई दे रहें है आज खाप मुखियाओं ने किसानों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे 709 बी को अनिश्चितकालीन बंद कर दिया है उधर जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारीयों के हाथ पांव फूलते नजर आ रहे है।

दरअसल बड़ौत कोतवाली इलाके के अंतर्गत दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 709 पर आज हजारों की संख्या में किसानों और खाप मुखियाओं ने जाम कर दिया है।
बता दें बीते कल देशखाप मुखिया सुरेंद्र चैधरी ने ऐलान किया था, कि कृषि बिल के विरोध में वह किसानों के साथ खड़े हैं और दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को भी समर्थन करते हैं। इसी के चलते 19 दिसंबर यानी कि आज उन्होंने हाईवे को किसानों और खाप मुखियाओं को लेकर जाम लगा बन्द कर दिया है और धरने पर बैठ गए हैं। यहाँ धरना रत सभी किसानो की मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल को वापस लिया जाए अन्यथा वह लोग दिल्ली के सिंधु बॉर्डर ,नोएडा के चिल्ला बॉर्डर, गाजियाबाद के यूपी गेट की तरह इस जाम और धरने को भी जारी रखेंगे।

वही एहतियात के तौर पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है फिलहाल खाप चैधरी और किसान अपने धरने पर एडिंग है हालांकि प्रशासन किसानो की मान मन्नवल कर रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!