दिल्ली में कोरोना के बीच सीएम केजरीवाल के रोड शो में उमड़ी भीड़
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनावों की अहमियत को समझते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद रोड शो कर रहे हैं. सीलमपुर के वार्ड नंबर 41-ई के लिए होने वाले चुनावों के लिए अरविंद केजरीवाल के काफिले को रोड शो तक पहुंचने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि केजरीवाल खुद जाम में फंस गए. हालांकि केजरीवाल का काफिला जैसे तैसे रोड शो की जगह पहुंचा और फिर वह एक ओपन जीप में सवार हो गए.
कोरोना काल में भी रोड शो में दिखी भीड़
सीलमपुर जाफराबाद की तंग गलियों से निकलते केजरीवाल के काफिले के आसपास सैकड़ों कार्यकर्ता तो थे ही, साथ ही इलाके के लोग भी सीएम की एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़े. इस भीड़ को देखकर लग ही नहीं रहा था कि ये वह दिल्ली है, जहां एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी ने उत्तरी नगर निगम और पूर्वी नगर निगम के 5 वार्डों के उपचुनाव के लिए सीलमपुर, कोंडली और त्रिलोकपुरी में रोड शो किया।
भाजपा शासित MCD के 15 साल की लूट से परेशान होकर जनता ने भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर ली है। pic.twitter.com/ATnhLx4M3n
— AAP (@AamAadmiParty) February 25, 2021
किसने किसको मैदान में उतारा?
गौरतलब है कि इस वार्ड पर आप ने सीलमपुर के पूर्व विधायक हाजी इशराक खान को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकी कांग्रेस ने पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद के बेटे चौधरी जुबैर अहमद को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने भी इस सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव खेला है.
इस बीच बता दें कि सिक्योरिटी के चलते पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के नज़दीक कैमरों को नहीं जाने दिया. लेकिन जनता की ये उमड़ी भीड़ केजरीवाल के समर्थन को बयान कर रही थी. लेकिन ध्यान देने वाली यह है कि कोरोना काल में नेताओं को ऐसे रोड शो से बचना होगा.