पति, सास और चाची सास पर दहेज प्रताड़ना का आरोप — महिला ने की पुलिस से न्याय की गुहार

जोबी। बरगढ़ खोला के चौकी जोबी क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम बर्रा निवासी श्रीमती सरोज राठिया पति प्रेम कुमार राठिया ने अपने पति, दादी सास और चाची सास पर दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का गम्भीर आरोप लगाया है।
प्रार्थीया सरोज राठिया द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, उसका विवाह दिनांक 12 मार्च 2023 को ग्राम नावापारा टेंडा निवासी प्रेम कुमार राठिया पिता स्व. सुदामा राठिया के साथ संपन्न हुआ था। विवाह के समय लड़की पक्ष ने अपनी सामर्थ्य अनुसार सोना, चांदी के आभूषण, पलंग, सोफा सेट, ड्रेसिंग टेबल, एलईडी टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखा, रेंजर साइकिल, बर्तन एवं अन्य घरेलू सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया था।
विवाह के पश्चात सरोज अपने ससुराल पहुंची, जहां उसके साथ पति प्रेम कुमार, दादी सास कमला बाई और चाची सास सुरेखा राठिया का व्यवहार धीरे-धीरे कठोर होता चला गया। प्रार्थिया के आवेदन के अनुसार, तीनों आरोपी उसे बार-बार “मोटरसाइकिल दहेज में क्यों नहीं लाई” कहकर ताने देते थे और झगड़ा करते थे।
सरोज ने बताया कि दिसंबर 2023 में वह गर्भवती थी, तभी उसके पति, दादी सास और चाची सास ने मिलकर जबरन दवाई खिलाई, जिससे उसका गर्भपात हो गया। गर्भपात के बाद गंभीर रूप से बीमार होने पर भी पति ने इलाज की व्यवस्था नहीं की। बाद में पिता के आने पर उसे घर लाया गया और इलाज करवाया गया।
जब सरोज स्वस्थ हुई तो उसने पति से संपर्क किया, लेकिन प्रेम कुमार ने उसे घर लाने से यह कहकर मना कर दिया कि “जब तक तुम्हारा बाप मुझे मोटरसाइकिल नहीं देगा, तब तक मैं तुम्हें नहीं अपनाऊंगा।”
मामले की जांच चौकी जोबी लक्ष्मी नारायण राठौर सउनि (सहायक उपनिरीक्षक) द्वारा की गई, जिसमें गवाह देवनारायण राठिया, रत्ना बाई और अंगददास महंत के बयान लिए गए। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर धारा 498(ए) भादवि (पति या ससुराल पक्ष द्वारा दहेज उत्पीड़न) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण राठौर के आदेशानुसार, आरक्षक आर. क्र. 677 बिसोप सिंह द्वारा बिना नंबरी अपराध को नंबरी कराने की कार्यवाही की गई और मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस प्रकरण में सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि सबूतों और बयानों के आधार पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा के खिलाफ लगातार सख़्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार की प्रताड़ना की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं ताकि दोषियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।




