खरसिया

कांग्रेसी नेता के भाजपाई पुत्र …धमकी,फिरौती से भगत मेडिकोज परिवार भयभीत… आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेसी नेता के भाजपाई पुत्र,महिला के साथ वाटर पार्क का अश्लील फोटो विडियो को वायरल करने की धमकी फिरौती मांगने 03 गिरफ्तार

खरसिया नगर के कांग्रेसी नेता राजेश अग्रवाल (राजू दवाई) के पुत्र विनोद अग्रवाल संचालक भगत मेडिकोज

के अश्लील फोटो विडियो को वायरल करने की

(तथाकथित फोटो/विडियो सत्य/असत्य की पुष्टि हमारा टीम नहीं करता हैं, न ही किसी को क्षोभ कारित करने के उद्देश्य हैं )धमकी देकर फिरौती मांगने वालों को खरसिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिछले कुछ वर्षों से उद्योग घरानों के आगमन के साथ तालुका क्षेत्र में अपराधिक प्रवृत्ति के युवाओं में इज़ाफा होते चला जा रहा है। मारपीट लूटपाट,ब्लैकमेल करने की घटना देखने को मिल रहा है।आपको याद होगा पिछले दिनों पूर्व हीं नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष के मामला में ऐसा ही कुछ वाक्या हुआ उसी तर्ज पर फिर नगर के प्रतिष्ठित दवाई दुकान व्यवसाई परिवार के युवा

विनोद अग्रवाल,संचालक भगत मेडिकोज खरसिया ने दिनांक 01/11/2019 को खरसिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया।मोबाइल नंबर 9981212133 से फ़ोन पर धमकी आया।दस लाख रूपये की मांग की गई है।रुपये नहीं देने पर से फोटो -वीडियो वायरल करने एवं परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई ।

जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल ने तत्परता से संज्ञान लेते हुए खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहू सहित आरक्षकों की एक टीम तैयार की गई, जिस पर एक बैग में नोट की जगह पर मनोरंजन बैंक के नोट चार बंडल और कुछ अखबार पेपर डालकर आरोपी को दिखाने व देने के लिए तैयार की गई ।प्रार्थी गवाहों के साथ पुलिस टीम सादे कपड़ों में, आरोपी द्वारा नियत किए गए स्थान व समय पर पहुंचे । आरोपित विकास यादव पैसा लेने प्रार्थी के पास चहेरे पर कपडा बांधकर पहुंचा,प्रार्थी ने जैसे ही बैग आरोपित विकास यादव को दिया,तत्काल तैनात पुलिस टीम घेरा बंदी कर मंगल बाजार से राठौर चौक के पास इंडेन गैस ऑफिस के सामने पकड़ लिये, खरसिया पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दिया जानकारी के अनुसार उसी समय आरोपित प्रशांत शर्मा, आशीष दर्शन मोटर सायकल से मौका पर विकास यादव के मदद के लिए पहुंचे एवं सादे कपडे में तैनात पुलिस को नहीं पहचान पाए, उनसे विकास को छुड़ाने का प्रयास किए, पूंछतांछ में विकास ने बताया की सिद्धांत शर्मा, प्रशांत शर्मा, आशीष दर्शन, अजय राजपूत, दीदार अली योजना सभी योजना बनाकर विकास को दस हजार रूपये काम करने पर देने कहकर सिद्धांत शर्मा ने अपना मोबाइल फोन देकर पैसा लेने भेजने बताया।उड़ती खबर आशीष दर्शन को जबरन बना दिया आरोपित आरोपित के परिजन से उड़ती खबर यह भी आ रहा कि आशीष दर्शन अंजोरीपाली निवासरत अधिवक्ता को पिछले बकाया फीस5000₹ को पहुंचाने जा रहे थे घटनाक्रम के समय उसी सड़क गुजरने,आरोपित के भाई को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाने का उपरोक्त मामले में आरोपित बनाया गया।विवेचना जारीमेमोरेंडम आधार पर मोबाइल फोन जप्त किया गया एवं आशीष से मोबाइल एवं मोटर सायकल तथा प्रशांत शर्मा से मोबाइल फोन जप्त किया गया है अन्य आरोपी फरार है। मामले पर अप. क. 469/19 धारा 387, 120 बी, 34 ता हि आई टी एक्ट 2000 की धारा 66 ई के तहत पंजीबद्ध किया गया, मामले की विवेचना जारी है।उपरोक्त कार्यवाही में खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल के निर्देश पर नगर निरीक्षक सुमत राम साहू, प्रधान आरक्षक राजेश दर्शन, लक्ष्मी राठौर, शंकर क्षत्री, लक्ष्मी राठौर, आरक्षक राजेश राठौर, किशोर राठौर, प्रदीप तिवारी की विशेष भूमिका रहा।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!