अच्छी बारिश से खेती-किसानी का काम जोर-शोर से हुवा शुरू
अच्छी बारिश से खेती-किसानी का काम जोर-शोर से हुवा शुरू
क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर आया खुशी
खरसिया-खरीफ फसलों की खेती का काम जोर-शोर से चल रहा है। छत्तीसगढ़ कलार महासभा खरसिया के उपाध्यक्ष एवं कृषक जयप्रकाश डनसेना ने
खेती-किसानी काम में संलग्न सभी किसानों को नमन करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसानी का काम जोर-शोर से जारी है। खरसिया अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में बोवाई का काम पूरा हो जाने के बाद अब धान फसल के रोपा की रोपाई के कार्य में कृषक बंधु लगे हुए हैं। आजकल गांव में किसानी के काम मे आने वाले पारंपरिक संसाधनों के साथ-साथ अब नए और आधुनिक तकनीकों का भी किसानों द्वारा उपयोग किया जा रहा है,किसानों का मानना है,कि कल से शुरू हुए सावन के महीने में बियासी करने के लायक बारिश हो चुकी है और अभी भी बारिश आवश्यक मात्रा में हो रही है, जिससे किसानों में अपनी साल भर की मेहनत को फलीभूत होने की आशा में काफी प्रसन्नता है। पर्याप्त बारिश की संभावना से इस वर्ष अच्छी फसल होने की उम्मीद है। मार्च माह से कोरोना संकट को देखते हुए खेती की शुरुआत में जरुर किसानों के माथे पर शिकन थी लेकिन सावधानियॉ बरतते हुए किसान अपने-अपने कर्त्तव्य में लग गए हैं जो क्षेत्रीय किसानों के लिए काफी प्रसन्नता की बात है।