रक्षाबंधन पर पद्मावती हॉस्पिटल परिवार ने दी हार्दिक शुभकामनाएं…

खरसिया। पवित्र भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन के अवसर पर पद्मावती हॉस्पिटल, खरसिया ने क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से जारी संदेश में कहा गया कि – “आप सभी भाई-बहनों का स्नेह, आशीर्वाद और आपके अपने पद्मावती हॉस्पिटल पर विश्वास एवं सहयोग ऐसे ही बना रहे।”
प्रबंधन ने कहा कि रक्षा बंधन केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह रिश्तों में विश्वास, प्रेम और जिम्मेदारी निभाने का संदेश देता है। जैसे भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है, वैसे ही पद्मावती हॉस्पिटल भी क्षेत्रवासियों की सेहत और सुरक्षा के लिए पूर्ण समर्पण के साथ सेवा करता रहेगा।
त्योहार के इस मौके पर हॉस्पिटल परिसर को फूलों व रंगीन झालरों से सजाया गया और आने वाले मरीजों व परिजनों को मिठाई बांटी गई। स्टाफ ने एक-दूसरे को राखी बांधकर सौहार्द का संदेश दिया।
पद्मावती हॉस्पिटल प्रबंधन ने अंत में कहा – “हम आपके विश्वास को सबसे बड़ी पूंजी मानते हैं और आने वाले समय में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”




