
अब हर सोमवार दोपहर 12:30 बजे से होगा जनदर्शन…
रायगढ़।जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु सजग है — यह आज कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा आयोजित जनदर्शन में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। कलेक्टर चतुर्वेदी ने कलेक्टर चेम्बर स्थित प्रतीक्षा कक्ष में आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर अक्षय दोशी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा भी उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि अब तक प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाला जनदर्शन,कलेक्टर के नवीन निर्देशानुसार, हर सोमवार दोपहर 12:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
जनता की आवाज बनी प्रशासन की प्राथमिकता

जनदर्शन में पहुंचे नागरिकों की विविध समस्याएं सामने आईं:
- वृद्धा पेंशन के लिए महापल्ली निवासी हेमसागर भोय ने आवेदन किया।
- बीपीएल राशन कार्ड हेतु जनकराम इन्द्रावार ने बताया कि उनकी पत्नी सामान्य कार्डधारी हैं जबकि उनका नाम 2011 की गरीबी रेखा सूची में है।
- मनोचिकित्सक की नियुक्ति की मांग को लेकर कुमार तीर्थ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज सह बाबा गुरु घासीदास स्मृति चिकित्सालय रायगढ़ में मनोरोग चिकित्सक के अभाव से मरीजों व छात्रों दोनों को परेशानी होती है।
- अतिक्रमण हटाने की शिकायत गांधीगंज निवासी रमेश अग्रवाल ने की, जहाँ सड़क के बीच झोपड़ी बनाकर आवागमन बाधित कर दिया गया है।
- दिव्यांग बालिका की शिक्षा हेतु पटेलपाली निवासी चंद्रकुमार ने अच्छे स्कूल में प्रवेश व आर्थिक सहयोग की मांग की।
- नवीनीकृत पट्टा प्रदाय को लेकर लोचन नगर निवासी बनवारी लाल देवांगन ने पुनर्विचार का आग्रह किया।
- विज्ञान शिक्षक की बहाली हेतु भूपदेवपुर स्कूल की शाला प्रबंधन समिति ने युक्तियुक्तकरण में हुई त्रुटि को सुधारे जाने की मांग रखी।
- सरकारी आवास में पशु पालन से उत्पन्न समस्या को लेकर मंजुलता उरांव ने शिकायत की कि आवारा कुत्तों-बिल्लियों की वजह से बच्चों की पढ़ाई व खेल प्रभावित हो रहा है।

कलेक्टर चतुर्वेदी ने सभी मामलों पर संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए समयसीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करने को कहा।
दिव्यांगों को मिली सहारा – मोटराईज्ड ट्रायसायकल

पिछले जनदर्शन में दिव्यांगता के कारण आने-जाने में असमर्थ तीन हितग्राहियों — जूटमिल निवासी 75 वर्षीय श्री राम प्रवेश, दाउभटली की 44 वर्षीय श्रीमती लक्ष्मी डनसेना एवं बांझीनपाली निवासी 75 वर्षीय श्री घुरवा चौहान — ने मोटराईज्ड ट्रायसायकल हेतु आवेदन किया था। समाज कल्याण विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान की। इससे लाभान्वित हितग्राहियों एवं उनके परिजनों ने प्रशासन के प्रति आभार जताया।
जनदर्शन: शासन और जनता के बीच सेतु

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी का यह प्रयास रायगढ़ जिला प्रशासन की संवेदनशीलता व जवाबदेही का परिचायक है। आम नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देकर समाधान तक पहुंचाने की यह प्रक्रिया शासन को जनता के और करीब लाने का काम कर रही है।



