भुपदेवपुर। रायगढ़ कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, एसडीओपी प्रभात पटेल, भुपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव के मार्गदर्शन में भुपदेवपुर पुलिस ने अवैध शराब निर्माण पर सख्त कार्यवाही करते हुए आज भुपदेवपुर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान प्र.आर. 810 जगदीश नायक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम कुर्रूभाठा में अवैध शराब तस्करी के आरोप में धनीराम सारथी (41) को गिरफ्तार किया।
आरोपीत के पास से 03 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।
मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा। मौके पर अवैध शराब की जब्ती की गई, जिसकी कीमत ₹300 आंकी गई। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर गवाहों की मौजूदगी में सीलबंद पंचनामा तैयार किया गया।
आरोपित के अपराध जमानतीय अपराध होने पर आरोपी को ₹5000 के मुचलके पर रिहा किया गया। प्रकरण दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए भुपदेवपुर पुलिस की सक्रियता जारी है।