
ठाकुर सराया मुहल्ले में हाहाकार,लोग बूंद-बूंद पानी को तरसे
खरसिया विकासखंड के बिलासपुर ग्राम पंचायत से आ रही खबर
खरसिया।बिलासपुर ग्राम पंचायत के ठाकुर सराया मुहल्ले में इन दिनों भीषण जल संकट से लोग बेहाल हैं। गर्मी की तपिश और बढ़ती प्यास के बीच यहां के निवासियों को राहत तो दूर, पीने के पानी तक मयस्सर नहीं हो रहा। कारण? पंचायत सचिव की लापरवाही और उदासीनता,जो अब जनजीवन को संकट में डाल रही है।
सूत्रों के अनुसार, इलाके का मुख्य पंप को संचालित करने वाले स्टाटर खराब पड़ा है और इसे बदलवाने की बात केवल ‘कल’ पर टाली जा रही है। जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामवासियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर भी सचिव द्वारा स्थिति स्वीकार करने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही अब तक नहीं हुई है। ऐसे में सवाल उठता है — आखिर कब मिलेगा पानी? और कब होगी जिम्मेदारों की जवाबदेही तय?
सुशासन में योजना की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली शासन-प्रशासन की नाकामी अब जमीनी हकीकत बनकर लोगों को झुलसा रही है। सड़क से सदन तक जल संकट की गूंज सुनाई सत्र के दौरान दिया है, पर समाधान नदारद है।
क्या ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र साहु पर होगी कार्यवाही?
क्या ठाकुर सराया के लोगों को मिलेगा उनका हक – साफ पीने का पानी?
यह सिर्फ पानी की नहीं, जनता की बुनियादी जरूरतों की अनदेखी की कहानी है — और अब वक्त है कि इस लापरवाही के खिलाफ आवाज बुलंद की जाए।



