अंगदान का महत्त्व: टी एस सिंहदेव को मिला अंगदान प्रमाणपत्र,मानवता के प्रति जताई अपनी प्रतिबद्धता
अम्बिकापुर।छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से अंगदान के प्रण का प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवन पर्यंत और जीवन के उपरांत, हमें किसी न किसी रूप में समाज के काम आना चाहिए।
अंगदान के महत्त्व को रेखांकित करते हुए सिंहदेव ने इसे मानवता का सबसे बड़ा धर्म बताया।
https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1829165496895189251?t=DfrOymDf0UA31dD6w_ffYQ&s=19
उन्होंने कहा, “अंगदान किसी के प्रियजन का जीवन बचा सकता है और उन्हें पुनः एक स्वस्थ जीवन जीने का अवसर प्रदान कर सकता है।” इसके साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे भी जहां तक संभव हो, अंगदान के संकल्प का प्रयास करें। सिंहदेव ने इस कदम को मानवता की सेवा में एक महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए लोगों से इस नेक कार्य में जुड़ने की अपील की।
इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए सिंहदेव ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि वे हमेशा समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहेंगे। उनका यह संदेश निश्चित रूप से अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होगा।