टिकरा खेत में उडद फसल लगाने के विवाद पर अधेड़ व्यक्ति की हत्या
हत्या में शामिल तीन सगे भाई भेजे गए न्यायिक अभिरक्षा में
लैलूंगा क्षेत्र के मुडागांव की घटना
रायगढ़- सोमवार की सुबह थाना लैलूंगा में ग्राम मुड़ागांव में रहने वाली सुकृता डेल्की पिता डिलेश्वर डेल्की उम्र 21 वर्ष निवासी मुडागांव उसके पिता डिलेश्वर डेल्की (55 साल) की उनके गांव के पिन्टू डेल्की पिता स्व. करमलाल डेल्की अपने दो भाईयों के साथ मिलकर फावड़ा के बेट (लकड़ी) से मारकर हत्या कर दिये की रिपोर्ट दर्ज कराई लैलूंगा पुलिस तीनों को अभिरक्षा में लेकर न्यायालय पेश किया गया है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक व आरोपीगण एक ही गांव, जाति समाज के हैं । दोनों परिवार के बीच काफी दिनों से खेत- जमीन का विवाद है। 19 जुलाई की सुबह डिलेश्वर डेल्की उर्फ ठेपा अपने रामनाथपुर स्थित टिकरा में उड़द बोने ट्रेक्टर लेकर गया जिसे पिन्टू डेल्की, महेन्द्र डेल्की और उसका भाई मना किये और झगड़ा विवाद कर मारपीट करने लगे। आक्रोशित युवकों ने डिलेश्वर डेल्की को फावडा बेट से मारे जो उसके सिर, छाती, कनपट्टी में चोटें आई जिसे ईलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में इलाज के दौरान डिलेश्वर डेल्की मौत हो गई। घटना के संबंध में आरोपियों पर धारा 302, 34 भादवि दर्ज कर थाना प्रभारी लैलूंगा एलपी पटेल के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजीव उर्फ पिन्टू डेल्की (27 साल), महेन्द्र डेल्की (23 साल) एवं अपचारी बालक अपना जुर्म कबूल किये है। लैलूंगा पुलिस आरोपियों एवं विधि उल्लंघनकारी बालक को सक्षम न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है। आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी एलपी पटेल, उप निरीक्षक बीएस पैंकरा, जीपी बंजारे, सउनि विजय गोपाल, प्रधान आरक्षक जयशरण चन्द्रा, आरक्षक पुष्पेन्द्र मराठा, मयाराम राठिया, शिव नायक, हेलारियुस तिर्की, एलियास केरकेट्टा, नेहरू उरांव की सक्रियता रही है।