
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने आज अपने कक्ष में तीन दिव्यांग बच्चों को एम.आर.किट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और बच्चों से बातचीत भी की। जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य और जिला मिशन समन्वयक रमेश देवांगन की उपस्थिति में समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सीआरसी)राजनांदगांव की ओर से स्कूल अध्ययनरत बौद्धिक मंदता वाले बच्चों को सहायक टी.एल.किट का वितरण बच्चों की उम्र और उनके घरों में रोज होने वाले क्रियाकलापों और आवश्यकता के अनुसार किया गया जो उनके लिये बहुत ही उपयोगी है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित समेकित क्षेत्रीय केन्द्र (सीआरसी)राजनांदगांव जो लगातार चार वर्षेा से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सभी प्रकार के दिव्यांगों हेतु पुनर्वास सेवाएं जैसे सुनाई जाँच, स्पीच थेरेपी, फिजियो थेरेपी, व्यावसायिक थेरेपी, प्रोसथेटिक एवं अर्थोटिक, विशेष शिक्षा, मनो चिकित्सा ये सभी अलग अलग पुनर्वास पर कार्य कर रहे हैं एवं सभी प्रोफेसनल छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के दिव्यांगो के लिये समेकित क्षेत्रिय केन्द्र में अपनी सेवा दे रहे हैं तथा विशेष शिक्षा में डिप्लोमा आई.डी.पाठ्यक्रम कोर्स तीन वर्षों से संचालित हैं तथा छत्तीसगढ़ के सभी विद्यार्थी इसका लाभ ले रहें हैं और सीआरसी द्वारा Early Intervention विभाग भी प्रारम्भ किया जाने वाला है जिसमें 0.5 वर्ष के बच्चों का शीघ्र पहचान किया जाएगा जिससे पुनर्वास जल्दी से हो सकेगा। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता मंत्रालय ने कोविड-19 के कारण मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों को मनोवैज्ञानिक मदद मुहैया कराने के लिए 24&7 हेल्पलाइन नंबर 13 भाषाएँ में हेल्पलाइन किरण मेंटल हेल्थ लाइन (1800-599-0019) की शुरुआत भी किया गया है जो नि:शुल्क हैं।

समेकित क्षेत्रिय केन्द्र राजनंदगांव के द्वारा 184 टी.एल.एम.किट का वितरण अब तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न ग्यारह जिलों में किया जा चुका हैं। जिसमें रायगढ़ जिले के 37 दिव्यांग बच्चों के किट भी शामिल है। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के माता-पिता सहित समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव से आये पदाधिकारी उपस्थित थे।





