छत्तीसगढ़रायगढ़

अघरिया समाज रायगढ़ तीन दिवसीय गरबा नृत्य की शुभारम्भ वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कर कमलों से…

प्रथम दिवस उड़ीसा प्रदेश एवं छत्तीसगढ़,द्वितीय दिवस महाराष्ट्र प्रदेश तृतीय दिवस गुजरात प्रदेश को समर्पित

✍️अवतार पटेल @रायगढ़।पहला दिवस सम्बलपुर स्थित मां समलेश्वरी की आराधना एवं बस्तर दंतेवाड़ा में स्थित माँ दंतेश्वरी की माटी छत्तीसगढ़ को नमन करते हुए पारम्परिक पोषक में आराधना किया गया।इसी तरह द्वितीय दिवस महाराष्ट्र के पारम्परिक पोषक में गरबा नृत्य किया गया और आज तृतिया को गुजरात के प्रसिद्ध गरबा माँ अम्बे की आराधना गुजराती पोषक में डांडिया किया जाएगा।

इसी तरह द्वितीय दिवस महाराष्ट्र के पारम्परिक पोषक में गरबा नृत्य किया गया और आज तृतिया को गुजरात के प्रसिद्ध गरबा माँ अम्बे की आराधना गुजराती पोषक में डांडिया किया जाएगा।

अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय अध्यक्ष भुनेश्वर पटेल के नेतृत्व वाली केंद्रीय समिति के मार्गदर्शन में नगर इकाई रायगढ़ के सहयोग से सामाजिक माता बहनों ने प्रथम गीत माँ समलेश्वरी को समर्पित किया गया, तथा एक से बढ़कर एक आठ गीतों पर गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया,नगर इकाई रायगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा भव्य आयोजन हेतु स्पेशल टेंट,स्पेशल भोजन,लाइटिंग,की व्यवस्था किया गया है सामाजिक माता बहनों एवं नगर इकाई रायगढ़ के आमंत्रण पर विधायक वित्त मंत्री ओ पी चौधरी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शुभारम्भ किये।

वित्त मंत्री अपने बीच उपस्थित होना गर्व की बात कही तथा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को पढ़ा लिखा कर योग्य बनाने तथा देश प्रदेश के नाम रोशन करने की प्रेरणा दिए केंद्रीय महासचीव दीनदयाल पटेल के आग्रह पर अघरिया भवन के छत में शेड निर्माण,हाल में साउंड प्रूफिंग,ऊपरी तल टाइल्स कार्य के लिए 15 लाख की स्वीकृति प्रदान किये,पूरा अघरिया समाज वित्त मंत्री ओपी चौधरी के सहयोग हेतु कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ठेठरी खुरमी करी लाड़ू मुर्रा लाड़ू फल्ली लाड़ू से अभिनन्दन किया गया ।

नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी के आराधना हेतु भव्य गरबा नृत्य आयोजन को सफल बनाने में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी बन्धुओं,सम्माननीय डॉक्टरों सेवा भावी स्वजनों,महिला मंच के नमिता चौधरी लिसा पटेल केवरा पटेल सुनीता नायक मिली पटेल शुशीला पटेल,मीना पटेल कृष्णा पटेल कमला नायक

सहित सभी पदाधिकारी गण ने अथक परिश्रम किये समाज के माता बहनों की कार्यक्रम की भव्यता की तैयारी में दिनेश नायक अवतार पटेल रोहित नायक जयभगवान पटेल डॉ अजय पटेल अज्जू चित्रसेन पटेल शत्रुघन पटेल ख़िरसागर पटेल चन्द्रशेखर चौधरी निराकार चौधरी प्रेमशंकर चौधरी लक्ष्मीकांत पटेल धनन्जय पटेल दीनदयाल पटेल के स्वजातीय बंधुओं का महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!