बता दें कि सरिया परसरामपुर मार्ग जिला मुख्यालय रायगढ़ को जाने वाली एकमात्र मार्ग बना है। चंद्रपुर महानदी पुल पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों पर प्रतिबंध लगा है। प्रतिबंध लगने के बाद से ही सरिया होते हुए बड़ी संख्या में मालवाहक के साथ-साथ राजधानी रायपुर जशपुर की यात्री बसें भी इसी मार्ग से होकर गुजरती हैं। पहले सरिया परसरामपुर मार्ग की स्थिति ठीक था, लेकिन 25 दिसंबर के बाद से उक्त मार्ग की हालत जर्जर हो गई है। इसके साथ ही परस रामपुर सूरजगढ़ पर बने प्रदेश की सबसे लंबी पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड भी जर्जर एवं गड्ढा नुमा होने पर खासकर दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। उक्त एप्रोच रोड के नव निर्माण के लिए विधायक प्रकाश नायक के द्वारा भूमि पूजन भी किया गया है। इसके बावजूद भी ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
बताया जाता है कि चंद्रपुर महानदी पुल का मरम्मत कार्य पूर्ण होने में करीब 1 वर्ष लगेंगे। अभी मात्र 15 से 20 दिन ही हुए हैं कि सरिया परसरामपुर मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन के कारण पक्की सड़क की हालत जर्जर हो गई है। जबकि अभी एक वर्ष इसी मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन होगा। तब सड़क की हालत किया होगी इसका अनुमान लगाया जा सकता है। बहरहाल, सरिया परसरामपुर मार्ग तथा परसरामपुर सूरजगढ़ पर बने एप्रोच रोड की जर्जर अवस्था को लेकर लोग अपनी जान हथेली पर रखकर आवागमन करने के लिए विवश हैं। ऐसा नहीं है कि उक्त मार्ग पर सांसद, विधायक से लेकर प्रशासनिक आला अफसर नहीं गुजरते होंगे। यह सब देख कर भी शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि खामोश बैठे हैं।
बहुत परेशानी हो रही है
सरिया परस रामपुर मार्ग तथा सूरजगढ़ परस रामपुर महानदी पुल का एप्रोच रोड खराब होने से वाहन चालकों सहित आम नागरिकों को भी बहुत परेशानी हो रही है शासन प्रशासन से मांग है कि शीघ्र ही समस्या समाधान किया जाए – सुनील बारिक, परसरामपुर
छत्तीसगढ़ का गौरव पुल है
सूरजगढ़ परसरामपुर महानदी पर बना छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा पुल कहलाता है इस पुल के दोनों और एप्रोच रोड पर पैदल चलना भी जोखिम से भरा है यही हाल सरिया परसरामपुर पक्की सड़क का है जो भारी वाहनों के कारण जर्जर हो चुका है शासन प्रशासन से निवेदन है कि जनता का भी ख्याल रख कर कार्य किया जाए- अलेख कुमार साव, पुसौर