खरसिया।शारदीय नौ रात्रि पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर आज खरसिया चौकी परिसर मे शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक मे खरसिया तहसीलदार लोमस कुमार मिरी,खरसिया थाना प्रभारी कुमार गौरव साहु,सीएमओ खरसिया नगर पालिका परिषद,चौकी प्रभारी संजय नाग क्षेत्रीय ग्रामीण नागरिक लोग और समिति के पदाधिकारी के साथ पत्रकार बंधुओं के गौरव पूर्ण उपस्थित रहे।
स्थानीय शासन-प्रशासन के जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों का शांति समिति बैठक में शामिल न होना चर्चा का बिषय था।
थाना प्रभारी ने सभी से अपील करते हुए कहा गया की शारदीय नौ रात्रि का पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाये।लोग वार्षिक दुर्गा पूजा में एक-दूसरे को मदद करने का कार्य करें, पूजा में किसी प्रकार का हुड़दंग मचाने का प्रयास नहीं करें और अगर कोई हुड़दंग मचाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।
खरसिया तहसीलदार लोमस कुमार मिरी ने शासन प्रशासन के नियम कानून निर्देश का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा-अर्चना करते हुए क्षेत्र में शांति कायम रखने की अपील किए वहीं मूर्तियों की स्थापना किसी भी विवादित जगह पर ना करें।
क्षेत्र के संवेदनशील जगहों में पुलिसबल तैनात रहेगी और पुलिस गश्त पूजा को लेकर तेज की जाएगी। नगर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा कुछ मार्गों लोगों के सुविधाओं को देखते हुए वन-वे किए जाने पर विचार किया जाएगा स्टेशन रोड़ से अग्रेसन चौक तक सड़क के किनारे दुकान बढ़ा कर लगाने वाले को समझाइश देने उपरांत नहीं मानने पर कार्यवाही जप्ती की कार्यवाही किया जाएगा त्योहार में भीड़-भाड़ रहता है लोगों को सड़क पर आने जाने में परेशानी न हो।
सभी दुर्गा पूजा समितियों को अनुमति लेना है और अपने समिति के सदस्यों की जानकारी भी दिए जाए एसडीएम के कार्यालय में होने वाली परेशानियों से अवगत कराया।खरसिया तहसीलदार लोमस मिरी ने उपस्थित जन-मानस के मांग अनुरुप चौकी और थाना क्षेत्र के माध्यम से समिति के सदस्यों को आवेदन यथाशीघ्र करा लेने का सलाह दिए ताकि परेशानी किसी भी समिति को न हो,दशहरा जुलूस में डीजे पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा एवं शराब पीकर दुर्गा जुलूस में सम्मिलित ना हो जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो सके।
खरसिया चौकी प्रभारी संजय नाग बताएं यदि नवरात्रि के समय कोई विवाद की स्थिति नगर में करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने को दें।
हुड़दंग मचाने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। दुर्गा पूजा में अगर कोई खलल डालता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।