रायगढ़ । 6वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल उर्दना रायगढ़ में पुलिस कल्याण गतिविधि अंतर्गत वाहिनी परिसर के भीतर संचालित आदर्श वंदना विद्यालय में 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के तर्ज पर सेनानी शशि मोहन सिंह (भा.पु.से.), उप सेनानी श्रीमती सुरेशा चौबे रापुसे. सहायक सेनानी सुरेश लकड़ा, सहायक सेनानी के. आर. चौहान एवं आदर्श वंदना विद्यालय प्राचार्य नवल किशोर साहू एवं के समस्त अध्यापकगण तथा छात्र-छात्राओं के परिजन की उपस्थिति में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आहूत किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुये सजीवन कवीता-पाठ, नाटक, लोक नृत्य आदि रंगारंग झाकियों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को देखकर उपस्थिति सभी ने उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की है। सेनानी महोदया के द्वारा अच्छा सांस्कृतिक प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन हेतु पारितोषिक दिये गये। साथ ही स्कूल प्रबंधन को सुचारू और प्रगतिशील बनाये रखने तथा शिक्षा गुणवत्ता को उत्कृष्ठ बनाने की दिशा में सेनानी व उप सेनानी द्वारा आवश्यक सुझाव-समझाईश “गये साथ ही शिक्षा के अधिकार का लाभ देने के लिए विशेष तौर पर निर्देशित किया गया है। छात्र-छात्राओं को कक्षावार शिक्षण सत्र 2022-2023 में अच्छा प्रदशर्न करने पर उचित पारितोषिक देने की घोषणा कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।