शिक्षक की पत्नी के इलाज के बिल भुगतान में भ्रष्टाचार का खुलासा, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्यवाही..
खरसिया: बरगढ़ खोला के शा उ मा शाला खम्हार के शिक्षक की पत्नी के इलाज के लिए ₹4,00,000 आस-पास का बिल आया था।
बिल भुगतान के लिए ₹30,000 की रिश्वत मांगी गई थी। शिक्षक ने पहले ₹5,000 का भुगतान किया था ,लेकिन बाद में ₹25,000 की राशि एंटी करप्शन टीम के माध्यम से अधिकारियों को दी गई।
इस दौरान डीएसपी सिंह के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी को रंगे हाथ स्कूल में पकड़ लिया।
यह मामला शिक्षा विभाग में स्वास्थ्य बिल पास करने को लेकर हो रहे भ्रष्टाचार की एक और बड़ी घटना के रूप में सामने आया है, और जांच जारी है।