छत्तीसगढ़ से मिलेगा रितेश खतेड को अपार सर्मथन
मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष का लड़ रहे चुनाव
मुकेश लहरें @खरसिया। मायुम के राष्ट्रीय के लिए रितेश खतेड को छत्तीसगढ़ से मिलेगा अपार समर्थन मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे रितेश खतेड का आगमन आज खरसिया नगर में हुआ ये गुवाहाटी के रहने वाले हैं पूर्वोत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष का कार्य बखूबी निभा चुके हैं। रितेश खतेड ने कहां बहुत सारे विजन लेकर छत्तीसगढ़ और आज खरसिया आया हूँ। मैं जो विजन लेकर चल रहा हूं इससे पूरे राष्ट्र में मारवाड़ी युवा मंच को नई दिशा मिलेगी कोई भी विजन राष्ट्रीय अध्यक्ष लेकर आता है तो उसकी दो भुजाएं उसकी शाखाएं होती हैं और उन शाखाओं का शाखा के विकास में अहम रोल होता है। मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग करवाई जाएगी जिससे युवा साथी बोलने की क्षमता को जानेंगे और सीखेंगे मेरा दूसरा विजन है 18 से 28 वर्ष के युवा साथी को मारवाड़ी युवा मंच से जोड़ने की होगी उन सभी युवा साथी को इस पोस्ट के माध्यम से जोड़ा जाएगा शाखा के हर राज्य मे लेदर बॉल की टूर्नामेंट करवाई जाएगी आने वाले समय में आईपीएल मैच में मारवाड़ी युवा मंच के कम से कम 10 लोग आईपीएल का मैच खेले यह प्रयास किया जाएगा इसके साथ ही मंच का साथी भारतीय क्रिकेट टीम से भी खेलें ऐसे खिलाड़ी को तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही रितेश खतेड ने एक महत्वपूर्ण विजन के बारे में और बताया हम अपना खुद का टीवी चैनल लांच करने वाले हैं आने वाले समय में अपना खुद का सेटेलाइट होगा जिससे हम पूरे राष्ट्र मैं मायुम की गतिविधियों को देख सकेंगे और आगे बताया हर प्रांत में अपना खुद का युवा भवन होगा जिसके लिए डोनर से बात हो गई है। आज खरसिया में रितेश खतेड का भव्य स्वागत किया गया इनके साथ मे विशाल केडिया शुभम अग्रवाल चाम्पा से ये थे, स्वागत में जिसमें प्रमुख रूप से मायुम की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्चना गर्ग मायुम अध्यक्ष जगदीश मित्तल जागृति शाखा की अध्यक्ष आशा अग्रवाल, मुकेश गर्ग, प्रहलाद बंसल, प्रीति गिरधर अग्रवाल, भावना अग्रवाल मौजूद रही।