
खरसिया। नाहरीवाल परिवार के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन पितृमोक्षार्थ संपन्न होगा, जिसमें श्रीधाम वृन्दावन से पधारे प्रतिष्ठित कथा वाचक डॉ. श्याम सुंदर पाराशर जी श्री कृष्ण जी की दिव्य लीलाओं का वर्णन करते हुए,हमारे प्रिय सिंगापुर वाले पंकज तिवारी के गुरुदेव भगवान जी के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत गीता रसास्वादन करने का सौभाग्य मिलेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 5 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे रामजानकी मंदिर, जानकी धर्मशाला से कलश यात्रा के साथ होगी। इसके पश्चात् 5 से 11 सितम्बर 2024 तक कथा का आयोजन अजीत सिंह नगर, खरसिया में किया जाएगा। 7 अक्टूबर 2024 को भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन कन्या भवन, खरसिया में होगा।
नाहरीवाल परिवार ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस पवित्र आयोजन में सपरिवार सम्मिलित होकर श्री ठाकुर जी की लीलाओं में भाग लें और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।
निवेदक:
नाहरीवाल परिवार, खरसिया,रायपुर, टेंडा नवापारा, बिर्रा




