खरसिया : सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विभिन्न समाजसेवियों का सम्मान किया गया।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य (पंजीयन क्र. 10951) द्वारा अंबेडकरवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए श्री पूर्णिमा कुर्रे ग्राम तेलीकोट एवं श्री भैया लाल राठिया ग्राम गोरपार को ‘बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर एक्सीलेंसी अवार्ड’ तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने के लिए श्रीमती टिकेश्वरी राठिया ग्राम गोरपार को ‘माता रमाबाई अंबेडकर स्त्री शक्ति अवार्ड’ प्रदान किया गया है।
उक्त अवार्ड भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से प्रदान किया गया जिसे डॉ. अम्बेडकर व्यवसायिक परिसर खरसिया जिला रायगढ़ छग में आमंत्रित अतिथियों के करकमलों से एक सादे समारोह में प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन खरसिया के अध्यक्ष इंद्रा बघेल, भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य के उपाध्यक्ष वैद्यराज रोहन लाल भारद्वाज, स्वतंत्र लेखक राकेश नारायण बंजारे, ग्राम तेलीकोट से चंद्र विजय कुर्रे, पूर्णिमा कुर्रे, गोरपार से भैया लाल राठिया एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।