खरसिया- खरसिया कांग्रेस परिवार द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षाविद सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जी की जयंती के उपलक्ष्य में सेवा निवृत्त शिक्षकों का गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता विधायक उमेश पटेल द्वारा किया जाएगा।
समारोह में खरसिया कांग्रेस परिवार के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहने और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिए जाने की अपील ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मनोज गबेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मदनपुर कांग्रेस कार्यालय, खरसिया में किया गया, जहां पर दोपहर 04 बजे से यह सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ।
शहीद नन्द कुमार पटेल के द्वारा शुरु किया गया परिपाटी के ध्वजवाहक विधायक उमेश पटेल ने शिक्षकों के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट करते हुए समाज के निर्माण में शिक्षकों का योगदान अमूल्य है, और उन्हें सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है।
खरसिया कांग्रेस परिवार ने शिक्षक दिवस के इस अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों का उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम स्थल:मदनपुर कांग्रेस कार्यालय, खरसिया
समय:दोपहर 04 बजे
विनीत:ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण खरसिया एवं समस्त कांग्रेस परिवार खरसिया