तारापुर विद्यालय के 31छात्राओं को मिली निःशुल्क साइकिल…
भोजराम @रायगढ़। छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी एवं प्रेरक योजना के क्रियान्वयन की दिशा में स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में छात्र-छात्राओं को दिनांक 2 अगस्त शुक्रवार को निःशुल्क साइकिल वितरित किया गया । ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक एवं शाला प्रबंधन समिति के निवर्तमान अध्यक्ष मेदनी पटेल पूर्व सरपंच राजेंद्र डनसेना उप सरपंच प्रतिनिधि कैलाश निषाद के आतिथ्य एवं प्रभारी प्राचार्य भोजराम पटेल तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में विद्यालय के अलग-अलग समुदाय से अनुसूचित जनजाति वर्ग से 11, अजा वर्ग से 05 तथा पिछड़ा वर्ग के 15 छात्रा मिलाकर 31 छात्रों को निःशुल्क साइकिल वितरित किया गया।
AD
इस अवसर पर साइकिल पाने वाली छात्राओं केचेहरे पर अत्यंत हर्ष का भाव देखा गया छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए शाला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने नियमित रूप से विद्यालय आकर अपना भविष्य संवारने का आशीर्वाद प्रदान किया तथा प्राचार्य भोजराम पटेल ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना छात्राओं को स्कूल तक लाने के लिए प्रेरित करती है तथा अब उन्हें स्कूल पहुंचना सहूलियत हो जाएगा विशेष कर अन्य ग्राम व दूर से तारापुर विद्यालय पढ़ने के लिए आने वाली छात्राओं को साइकिल मिलने से उन्हें नियमित रूप से स्कूल पहुंचने की सुविधा होगी और वे शिक्षा के प्रति जागृत होंगे ।