रायगढ़। रायगढ़ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहाँ 2 दिन पूर्व 11 जनवरी 2021 को शहर के युवा स्टील कारोबारी अभिनव अग्रवाल आ. सुनील अग्रवाल निवासी कृष्णा विहार, ढिमरापुर रायगढ़ द्वारा राजधानी रायपुर के एक अति प्रतिष्ठित स्टील कारोबारी अरुण गोयनका आ. रामावतार गोयनका , निवासी गुढ़ियारी, रायपुर, फर्म पार्थ स्टील कॉर्पोरेशन के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में रायगढ़ में लिखित शिकायत देकर उनके साथ किये गए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की जानकारी दी थी जिसमें संवेदनशील थानेदार मनीष नागर ने बैंकिंग लेनदेन व बाकी अन्य बैंकिंग दस्तावेज़ों के आधार पर रायपुर के स्टील कारोबारी के खिलाफ अमानत में खयानत करने के मामलें में आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत FIR दर्ज किया गया है।
अभिनव अग्रवाल ने सिटी कोतवाली रायगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि मै कृष्णा विहार रायगढ में रहता हूं मै अपने पंजीकृत फर्म मां ट्रेडिंग एमजी रोड से स्टील ट्रेडिंग का काम करता हूं मेरा एक्सीस बैंक में एकाउंट नं. 9140200466***** है मेरा जी.एस.टी. नं. 22AXYPA8952G1Z5 है। मै दिनांक 08/02/2021 से नवम्बर 2021 तक अरूण गोयनका पिता रामावतार उम्र 45 वर्ष निवासी मकान नं. 204 गुढियारी रायपुर के फर्म पार्थ स्टील कार्पोरेशन जिसका बैंक आफ बडोदा में एकाउंट नं. 45740200000***इतना है जी.एस.टी. नं. 22AGMPG6874C1ZH है उसको (टी.एम.टी. सरिया ) स्टील सप्लाई किया हूं। दिनांक 01/11/2021 की स्थिति मे ओपनिंग बैलेंस 2,46,69,286 /- रूपये था दिनांक 01/11/2021 से 14/11/2021 तक 3,05,85,047 /- रूपये का सामान उसे विक्रय किया था कुल 5,52,54,333 /- रूपये का स्टील उसे दिया था उसने मुझे 01/11/2021 से 02/12/2021 तक की अवधि मे कुल 4,16,20,128 /- रूपये दिया है। शेष 1,36,34,205 /- रूपये का भुगतान नही किया है। मुझे धोखा देते हुए छल पूर्वक जो चेक दिया था उसके बदले मे डीडी 51,00,000 /- रूपये का बनवा कर फोटो कापी मुझे भेजकर 80,00,000 /- रूपये के कुल 05 चेक दिया था उसे वापस ले लिया है और 29,00,000 /- रूपये का डीडी बनवाकर दे रहा हूं कहकर अपने द्वारा दिये 03 अन्य चेक क्रमांक 000563, 000566 एवं 000565 की राशि को बैंक को सूचना देकर भुगतान करने से मना कर दिया है। मेरा रकम मुझे नही दे रहा है मेरे साथ धोखाधडी एवं अमानत में खयानत करने का अपराध अरूण गोयनका द्वारा किया गया है जिसकी लिखित में आवेदन लेकर रिपोर्ट करने थाना आया हूं मेरी रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किया जावे। नकल आवेदन निम्न है- प्रति , श्रीमान् थाना प्रभारी , पुलिस थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ ( छ0ग0 ) विषय – छल व धोखाधडी पूर्वक 1,36,34,205 / – ( एक करोड़ छत्तीस लाख चौतीस हजार दो सौ पांच) रूपए मूल्य का स्टील लेकर हड़प लेने के संबंध में आवेदन । महोदय मैं अभिनय अग्रवाल पिता श्री सुनील कुमार अग्रवाल उम्र लगभग 29 वर्ष , निवासी कृष्णा विहार रायगढ़ ( छ0ग0) निवेदन करता हूं कि मैं अपनी फर्म मां ट्रेडिंग कंपनी के पंजीकृत कार्यालय एम.जी. रोड रायगढ़ छ 0 ग 0 से ट्रेडिंग कंपनी का कार्य करता हूँ । अरुण गोयनका पिता रामअवतार उम्र लगभग 45 वर्ष , निवासी मकान नं . 204 गुढियारी , रायपुर ( छ0ग0 ) द्वारा दिनांक 08.02.2021 से नवंबर 2021 तक मेरे रायगढ़ स्थित कार्यालय में आर्डर देकर स्टील क्रय किया गया तथा दिनांक 30.11.2021 तक अरुण गोयनका को मेरे द्वारा विक्रय किये गए स्टील की विक्रय मूल्य की राशि 1,36,34.205 / – ( एक करोड छत्तीस लाख चौतीस हजार दो सौ पांच रुपए ) मुझे प्रदान किया जाना था अरुण गोयनका ने अपने प्रोपराइटरशीप की फर्म पार्थ स्टील कार्पोरेशन के नाम पर धारित बैंक खाता के चेक क्र . 000559 से 000566 कुल 8 चेक कुल मूल्य 1,31,00,000 / – ( एक करोड एकतीस लाख रुपए ) का मुझे दिनांक 03.12.2021 को भुगतान के एवज में प्रदान किया था , जिसमें से कुछ चेकों में अरुण गोयनका ने तारीख अंकित थी । इस प्रकार चेक मुझे देकर अरुण गोयनका ने मुझे कहा था कि मैं चेक के माध्यम से विक्रय मूल्य में से 1,31,00000 / – ( एक करोड़ एकतीस लाख रुपए ) प्राप्त कर लूँ तथा उसने आश्वासन दिया था कि 1 माह के भीतर वह विक्रय मूल्य की शेष राशि 5,34,205 / – ( पांच लाख चौतीस हजार दो सौ पांच रुपए ) मुझे प्रदान कर देगा , साथ ही यह भी कहा था कि में सभी चेकों को 10 दिनों के बाद ही बैंक में प्रस्तुत कर भुगतान प्राप्त कर लूं तथा उसने इसी समय चेक क्र . 000565 में दिनांक 13.12.2021 की तिथि एवं चेक क्रमांक 000563 में दिनांक 14.12.2021 की तिथि तथा चेक क्रमांक 000566 में दिनांक 15.12.2021 की तिथि अंकित किया तथा मुझे कहा कि शेष चेकों में उसके निर्देशानुसार तिथी अंकित कर चेक बैंक के समक्ष प्रस्तुत करू लेकिन इसके कुछ दिनों बाद अरुण गोयनका ने मुझसे संपर्क कर मुझे कहा कि 80,00,000 / – ( अस्सी लाख रुपए ) का डिमांड ड्राफ्ट मेरे नाम से बनवाकर भेज रहा है जिस कारण मैं उसे अदिनांकित कुल 80,00,000 / – ( अस्सी लाख रुपए ) की चेक वापस कर दूं । जिस पर मैंने सद्भाविक विश्वास कर लिया तदउपरांत अरुण गोयनका ने मेरे फर्म के नाम पर 51,00,000 / – ( इक्यावन लाख रुपए ) डिमांड ड्राफ्ट बैंक से तैयार करवाकर तथा उसकी फोटो खींचकर मेरे पास भेजवाया और मुझसे अदिनांकित चेकों की मांग किया जिस पर विश्वास कर मैंने मूल्य 80,00,000 / – ( अस्सी लाख रुपए ) के 5 चेक चेक श्री राकेश अग्रवाल के माध्यम से अरुण गोयनका के पास भिजवा दिया लेकिन चेक प्राप्त कर लेने के बाद अरुण गोयनका ने 51,00,000 / – ( इक्यावन लाख रुपए ) की डिमांड ड्राफ्ट मुझे प्रेषित नहीं किया तथा लगातार बहाने बनाने लगा , अरूण गोयनका ने 51,00,000 / – ( इक्यावन लाख रुपए ) डिमांड ड्राफ्ट की फोटो भेजकर मुझे यह भी आश्वासन दिया था कि वह शेष 29,00,000 / ( उनतीस लाख रुपए ) को भी डिमांड ड्राफ्ट तैयार करवा रहा है लेकिन उसने कोई भी डिमांड ड्राफ्ट मुझे आज तक नहीं भेजा है । अरुण गोयनका द्वारा 13.12.2021, 14.12.2021 एवं 15.12.2021 की तिथी उल्लेख कर प्रदान किये गए चेक क्र . 000563 , 000566 एवं 000565 को जब मैंने बैंक के समक्ष रकम प्राप्त करने के लिए प्रस्तुत किया तो बैंक ने मुझे सूचना दी कि अरूण गोयनका ने इन चेकों के भुगतान को रुकवा दिया है । इस प्रकार अरुण गोयनका के द्वारा मेरा विश्वास जीतकर 1,36,34,205 / – ( एक करोड छत्तीस लाख चौतीस हजार दो सौ पांच रुपए ) की स्टील ( TMT सरिया ) खरीद लिया एवं पहले रकम भुगतान करने का दिखावा करने के लिये मुझे चेक दिया और बाद में षडयंत्र पूर्वक 80,00000 / – ( अस्सी लाख रुपए ) का चेक वापस ले लिया तथा अरूण गोयनका ने अपराधपूर्वक बैंक को निर्देशित कर 51 लाख रूपए के चेकों का भुगतान भी रुकवा दिया । इस तरह अरुण गोयनका ने 1,36 , 34,205 / – ( एक करोड़ छत्तीस लाख चौंतीस हजार दो सौ पांच रुपए ) का स्टील भी प्राप्त कर लिया और इसके विक्रय मूल्य को भी हड़प लिया है और अब रकम प्रदान करने से इंकार कर रहा है ।