
![]()
मिनीमाता भवन में बना वैक्सीनेशन सेंटर
जांजगीर।छत्तीसगढ़ के जांजगीर में चोरों ने एक वैक्सीनेशन सेंटर पर धावा बोल दिया। वहां उन्हें कोई कीमती चीज नहीं मिली तो ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, कूलर की मोटर और टीकाकरण के दस्तावेज ही ले गए। फिलहाल की चोरी की FIR अकलतरा थाने में दर्ज कराई गई है। कर्मचारियों का कहना है सबसे ज्यादा दिक्कत दस्तावेज चोरी होने के चलते है। इससे विभागीय काम में दिक्कत होगी।जानकारी के मुताबिक, अकलतरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिनीमाता वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। रोज की तरह कर्मचारी शनिवार को सेंटर बंद कर चले गए। अगले दिन रविवार का अवकाश होने से सेंटर बंद था। इसके बाद सोमवार सुबह पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ था। इस पर वे अंदर गए तो पता चला कि चोरी हो चुकी थी।वैक्सीनेशन सेंटर से चोर जरूरी रिकार्ड रजिस्टर, कूलर की 3 मोटर, आक्सीमीटर, थर्मामीटर सहित कुछ अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। इसके बाद ओटी अटेंडर के पद पर कार्यरत नरोत्तम साहू थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। कर्मचारियों का कहना है कि रजिस्टर में रिकार्ड मेंटेन करते हैं। उसके चोरी होने के चलते विभागीय काम में दिक्कत आएगी।




