
नहरपाली चुबतरा में जुआ खेल रहे जुआरियों पर की गई रेड कार्यवाही

मौके पर पकड़े गए जुआरी, नगदी रकम व 52 पत्ती ताश जप्त

मिली जानकारी अनुसार ग्राम नहरपाली चुबतरा में जुआ खेलने की मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया, जहां ईश्वर राठिया, बूटूंग राठिया, भारतलाल राठिया, हीरालाल राठिया, रामलाल राठिया, जगजीवन राठिया तथा रघुनाथ राठिया को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से नगदी रकम 1640/ रूपये तथा 52 पत्ती तास जप्त किया गया।
सभी जुआरी आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही कर, प्रकरण जमानतीय होने एवं आरोपियों द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर रिहा किया गया तथा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।




