ट्रेलर चालक और खलासी फंसे केबिन में… देवदूत बना खरसिया पुलिस टीम… बड़ी मशक्कत पश्चात निकाला भेजा हॉस्पिटल
खरसिया थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात तेज़ रफ़्तार CG 04 LR 0927 ट्रेलर चालक उपेक्षा पूर्ण वाहन को अनियंत्रित कर सड़क किनारे स्थित सेंद्रीपाली निवासी साखी राम पटैल के फेब्रीकेशन दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए नीम पेड़ में जा टकराई। वहीं इस घटना में ट्रेलर चालक और खलासी दोनों केबिन में फंसे हुए थे गैस कटर से कटवाने के पश्चात खरसिया पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल सकें। दोनों को चोटें आई है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया।
सांकेतिक तस्वीर
खरसिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सेंद्रीपाली के पास बीती रात एक तेज़ रफ़्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पटैल फेब्रीकेशन की दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया वहीं दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए ट्रेलर नीम के पेड़ में जा टकराई। इस घटना में ट्रेलर चालक और खलासी दोनों केबिन में फंसे हुए थे जो कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल सकें। यह घटना बीती रात 11 बजे की आस-पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घायल 1 शिवचरण सतनामी पिता हेतराम उम्र 27 वर्ष सा. बड़े जामपाली
2सूरज जोशी पिता दीनदयाल उम्र 20 वर्ष सा. फागुरम घटना में ट्रेलर चालक और परिचालक दोनों को चोटें आई हैं वहीं खलासी का एक पैर की हड्डी टुटने की जानकारी भी मिल रही है। ट्रेलर चालक और परिचालक दोनों को इलाज के लिए हस्पीटल ले जाया गया है। इस घटना में पटैल फेब्रीकेशन दुकान सेंद्रीपाली को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है वहीं फेब्रीकेशन दुकान पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बीती रात खरसिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य समय रहते नहीं किए जाते तो चोटिल हुए चालक और परिचालक की मृत्यु होना निश्चित था।
एस आर साहु थाना प्रभारी खरसिया
लोगो मे चर्चा हो रहा था कि समय रहते खरसिया पुलिस देव दूत की तरह पहुंच चालक और परिचालक की जिंदगी बचा लिया …।