महिला की गला घोट कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
चक्रधर नगर क्षेत्र के विश्वनाथपाली गांव का मामला
रायगढ़। जिले के पूर्वांचल क्षेत्र स्थित विश्वनाथपाली गांव में बीती रात कोटवार के घर एक महिला की संदिग्ध लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मामले की जांच में हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक थाना चक्रधर नगर के ग्राम विश्वनाथपाली में बीती रात कोटवार के घर एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। वहीं थाने में इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला होना बताया गया। कोटवार निराकार चौहान से पुलिस को बताया कि गांव के ही प्रद्युमन खड़िया का हाथ है,पुलिस ने कोटवार सहित एक और आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड में ले लिया है। कोटवार निराकार चौहान के घर जिस महिला को लाश मिली है वह रायगढ़ जूटमिल क्षेत्र की रहने वाली है मृतक की सावित्री सारथी के रूप में शिनाख्ती हुई है । पुलिस ने बताया कि तीनों के बीच किसी कारणों से विवाद हुआ और सावित्री की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला होने पर निराकार चौहान और प्रद्युमन खड़िया के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर रिमांड में लिया गया है।