रायगढ़। आज खरसिया विधानसभा के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण के लिए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से मुलाकात किए खरसिया विधायक उमेश पटेल। क्षेत्र के ग्रामीणों को हो रही सड़क समस्या के बारे में कलेक्टर को अवगत कराते हुए जल्द सड़क निर्माण में पहल करने का आग्रह किया।
ज्ञात हो कि बीती रात 17 जनवरी2024 को छोटे डूमरपाली में हुई एक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है, जिससे छोटे डूमरपाली के ग्रामीणों के अलावा आस-पास के ग्रामीणों में आक्रोश फैला है। राबर्टसन रेल्वे स्टेशन से लेकर बड़े डूमरपाली, छोटे डूमरपाली,पामगढ़ चौक, नवागांव होते हुए भालूनारा,चोढ़ा चौक देहजरी से ऐंडू पुल तक की सड़क की हालत जर्जर है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है ।
ग्रामीणों ने बताया कि इन सड़कों का पहले एसईसीएल कोयला परिवहन के लिए उपयोग करता था और सड़क की मरम्मत,रख-रखाव और देखभाल भी एसईसीएल द्वारा की जाती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से इसे अन्य कंपनी कोयला परिवहन के लिए उपयोग कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि दुपहिया वाहनों का चलना ही नहीं, पैदल चलना भी बहुत मुश्किल हो रहा है फिर भी उपयोग कर कर रहे उद्योग घरानों द्वारा सड़क निर्माण में रुचि नहीं दिखाई रही है जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है।
तत्कालीन कलेक्टर ने उद्योग घराने प्रबंधन के साथ सड़क निर्माण के लिए बातचीत की थी,उस समय प्रबंधन ने सड़क बनाने और देख-रेख करने की सहमति दी थी। हालांकि,ग्राम नवागांव के पास करीब 50 मीटर सड़क बनाने के बाद प्रबंधन ने इसे छोड़ दिया है। फिर आज तक सड़कों के निर्माण नहीं हुआ। आज आलम ये है कि सड़कों पर दुपहिया वाहनों का चलना ही नहीं,पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों के लिए यह सड़कें खतरे से भरी हैं, क्योंकि उन्हें लगातार दुर्घटनाओं का सामना कर पड़ रहा है।
https://twitter.com/umeshpatelcgpyc/status/1748004126741741928?t=rq5V7edfPQeqKkN3uMXd4g&s=19
क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए खरसिया विधायक उमेश पटेल आज ग्रामीणों के साथ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से मिले और सड़क समस्या को दूर करने के उद्देश्य से चर्चा किया। विधायक उमेश पटेल ने कलेक्टर से सड़क निर्माण के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया जिस पर कलेक्टर ने जल्द से जल्द सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है।