छत्तीसगढ़
राज्यपाल से मिलकर विष्णुदेव ने पेश किया सरकार बनाने का दावा…
रायपुर। मुख्यमंत्री के तौर पर विष्णुदेव साय के चयन के बाद अब भाजपा के आला नेता राजभवन पहुंच चुके है। उन्होंने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
साय के साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,सह प्रभारी नीतीन नबीन,प्रदेश अध्यक्ष व लोमरी विधायक अरुण साव,पूर्व सीएम व राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह भी राजभवन पहुंचे हुए हैं। राजभवन में साय ने राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मुलाकात कर उन्हें सरकार बनाने का दावा पेश किया। साय ने सरकार बनाने के दावा के साथ पार्टी के विधायकों की सूची और समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौंपा है। इनके अलावा भाजपा विधायक पुन्नू लाल मोहले,
बृजमोहन अग्रवाल,अजय चंद्राकर, मोतीलाल साहू,अमर अग्रवाल,लता उसेंडी और भैया लाल राजवाड़े भी वहां उपस्थित हैं।