लायंस क्लब दिव्य ऊर्जा, रायगढ़ ने लॉयन उमा तोमर के नेतृत्व मे मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
समाज सेवा मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले लायंस दिव्य ऊर्जा ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे 05 जून को पर्यावरण बचाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया लायन अनीता कपूर ने जानकारी दी की आज लगभग डेढ़ साल से विश्व कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है हमें अपनी आंतरिक शक्ति का एहसास हो गया है
जिस व्यक्ति के इम्यूनिटी मजबूत है वह इस कोरोनावायरस से अपने को बचा पा रहा है अपनी इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए व्यक्ति को शुद्ध हवा शुद्ध पानी शुद्ध आहार की आवश्यकता है.
यदि हम अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो शपथ लीजिए पर्यावरण को संरक्षित करने में हम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे …
पर्यावरण दिवस के अवसर पर लिया गया यह संकल्प इस दिवस को मनाने की सार्थकता प्रदर्शित करेगा…
इस अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी लायंस क्लब दिव्य ऊर्जा रायगढ़ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा इस कोरोना महामारी के दौरान मे भी अपने सोशल डिस्टेंस के तहत अपने अपने घरों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया ।
जिसमें सदस्यों ने छायादार ,फलदार औषधी पौधे एवं फूलों के पौधे भी लगाए आम, अमरूद, नीम, गिलोय, एलोवीरा, सदाबहार, मनी प्लांट ,पोर्तुलका पीपल, नीम, के पौधे लगाए
अध्यक्ष लायन उमा तोमर , लायन सचिव आरती तिवारी, डॉ काकोली पटनायक, रेखा केशरी, सुनिता अग्रवाल, रमा अग्रवाल रंजना बैस , शिंपी, अंजू बंसल, ममता मिश्रा, मंजरी गुरु मंजुला त्रिपाठी, लक्ष्मी अग्रवाल, वृंदा साहू, बसंती सरकार, संगीता अग्रवाल व अन्य सदस्यों ने वृक्षारोपण कर जन जागरण किया।
अंत मे लाॅयन अनीता कपूर ने प्रशासन द्वारा करोना माहमारी से बचाव हेतु नियमो को पालन करने की अपील की ।