जिला परिक्रमा

गांवों को आर्थिक रूप से मजबूत व स्वावलंबी बनाने कर रहे काम-उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल

उच्च शिक्षामंत्री ने 92 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन


उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने पुसौर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में 92.36 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार गांवों तथा ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत तथा स्वावलंबी बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसके लिये शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार ये सब आपके द्वार तक पहुंचाने वाली योजनायें शुरू की गई है। गोधन न्याय योजना, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, हाट बाजार व सुपोषण योजना व पढ़ाई तुंहर द्वार, इंग्लिश मीडियम स्कूल, इन योजनाओं ने गांवों तक मूलभूत सुविधाओं की पहुंच को आसान व सुगम बनाया है। एक ओर जहां लोगों को काम के नए मौके मिले हैं वहीं धान तथा अन्य फसलों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना से आदान सहायता राशि मिलना, वनोपज के समर्थन मूल्य में वृद्धि एवं 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की योजना से ग्रामवासियों की आमदनी बढऩे के साथ आर्थिक राहत मिल रही है।उन्होंने कहा कि गांवों में तमाम जरूरी अधोसंरचनाओं के विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है तथा आगे भी ग्रामवासियों की मांग व आवश्यकता के अनुसार ही विकास कार्य किये जायेंगे। इस दौरान उन्होंने राईतराई गांव को स्वच्छ पंचायत सर्वे में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये ग्राम्य स्वच्छता की इस परिपाटी को आगे भी बनाये रखने के लिये कहा।

इस दौरान विभिन्न ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्यायें रखी। उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने तहसील के अधिकारियों को ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांवों में कैम्प लगाने के लिए निर्देशित किया। जिसमें नामांतरण व फौती कटवाने जैसे कार्य गांव स्तर पर ही निपटाये जा सके।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण


उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल आज पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-गोर्रा, राईतराई, बुलांकी, बासनपाली, पुटकापुरी, नावापारा माण्ड व कौवाताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम नवापारा माण्ड में 40 लाख रुपये की लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें सांस्कृतिक शेड, सीसी रोड, गौठान में मल्टी एक्टिविटी सेंटर एवं वर्किंग शेड, सांस्कृतिक चबुतरा तथा मंच के लोकार्पण के साथ प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन कार्य शामिल है। ग्राम-कौवाताल में लगभग 37.66 लाख रुपये के लागत से सांस्कृतिक मंच, शेड निर्माण, पानी टंकी, सीसी रोड, आंगनबाड़ी भवन एवं पीडीएस भवन शामिल है। ग्राम-गोरा में 8.45 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन तथा शेड निर्माण का लोकार्पण, राईतराई में 6.25 लाख रुपये की लागत से नल-जल इकाई तथा पानी टंकी निर्माण कार्य शामिल है। गांव वालों की मांग पर ग्राम पंचायत बुलांकी के डीपापारा में सीसी रोड निर्माण की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा, अध्यक्ष जनपद पंचायत सुशील भोय, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गोपी चौधरी, जनपद पंचायत सदस्य गुलाब सिंह लहरे तथा श्रीमती रूपा दिनेश पटेल, एसडीएम युगल किशोर उर्वशा, तहसीलदार सुश्री माया अंचल, सीईओ जनपद पंचायत पुसौर नीतेश उपाध्याय, ग्राम पंचायत सरपंच, पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!