खरसिया। पिछले कुछ घंटो से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश।तेज बारिश व हवा के कारण फाल्ट होने से लोगों को बिजली कटौती का सामना किया।
वहीं आने वाले 24 घंटे और बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है।
क्षेत्र में लगातार बारिश होने से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है, नदी के तटीय इलाकों में ठेल से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रहा है।
जिले में भी अच्छा बारिश हो रहा है। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। खरसिया विकास खण्ड के गांवों से होकर मांड नदी गुजरती है,दर्जनों गांव के लिए जीवनदायिनी मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है। मांड नदी के तट में स्थित ग्राम नवरंगपुर गुरदा पामगढ़ जबलपुर, कुम्हारडीपा, भगोराडीह, दर्रामुड़ा, जामपाली, कुर्रूभांठा रक्सापाली सेन्द्रीपाली कनमुरा मुरा सहित अन्य गांवों की ओर मांड नदी का पानी नाला में ढेल पहुंचने लगा है और गांवों के खेत-खलिहानों में लबालब पानी भरा हुआ है।
कुर्रुभांठा सौरभ गोयल घर के पास एक पेड़ टूटकर लाइन पर गिर गया। इस कारण लोढ़ाझर विद्युत आपूर्ति भी ठप रही। कई जगह फाल्ट होने से लोगों को परेशानी हुई। रुक-रुककर बरसात होने के कारण फाल्ट को दुरुस्त करने में परेशानी हुई। इससे घंटों क्षेत्र के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
देहजरी से गुरदा नवरंगपुर सड़क जल मग्न हो गया है। कुर्रुभांठा-रक्सापाली शनि मंदिर के पास नाले बने पुल के पास पानी भराव होने से आवाजाही बंद हो गया है।
रोहित सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया ने लोगों से आग्रह किए जल भराव वाली सड़क पर आवाजाही न करें किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो अपने नजदीकी शासन-प्रशासन के कर्मचारियों को सूचित करें…