पौधारोपण के साथ संरक्षण भी है जरूरी : एसडीओपी पटेल
एसडीओपी खरसिया ने अपने कार्यालय थाना टी आई सुमतराम साहू थाना में नंद किशोर गौतम चौकी में किया पौधरोपण
खरसिया। एसडीओपी पीताम्बर पटेल ने अनुविभाग पुलिस मुख्यालय के सामने पौधारोपण कर पौधों को संरक्षित रखने का संदेश दिया है।
वही खरसिया थाना प्रभारी ने एसडीओपी पटेल के साथ थाना के सामने पौधरोपण किया। एसडीओपी खरसिया ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कहा कि पर्यावरण के लिए वही पौधे उपयोगी होते हैं, जिन्हें रोपण करने के पश्चात संरक्षित कर बढ़ाया जाए। अन्यथा दिखावे के लिए तो प्रतिवर्ष लाखों पौधे रोपे जाते हैं।
वही पटेल ने अनुविभाग के अन्य थाना चौकियों में भी पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित रखने का निर्देश दिया। ऐसे में खरसिया पुलिस थाना, खरसिया चौकी, छाल थाना, भूपदेवपुर थाना एवं जोबी चौकी में भी पौधारोपण किया गया।