JSW कम्पनी की हिटलरशाही के पीछे हॉउस का हाथ कहना निंदनीय…
खरसिया। पिछले कई वर्षों से खरसिया विधानसभा क्षेत्र में हॉउस का राज है। दादा पिता बेटा के बाद पोता राज करेगा बावजूद इसके विधानसभा में विकास शून्य है।
जेएसडब्ल्यू मोनेट कम्पनी की मनमानी चरम पर है। प्रदूषण फैलाकर आम जनजीवन को प्रभावित किया जा रहा है। स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय उन्हें खदेड़ा जा रहा है। इसके उपरांत भी क्षेत्रीय विधायक लोगों की सहायता करने के बजाय उद्योग घरानों का संरक्षण करते नजर आ रहें है। उक्त बातें रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय ने JSW नहरपाली के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन में अपने उद्बोधन के दौरान कही। सांसद साय ने हुंकार भरते हुए आगे कहा कि JSW के पास फ्लाईऐश के निपटान को लेकर कोई रणनीति नहीं है। नतीजतन सड़को के किनारे सफेद राखड़ को डंप कर क्षेत्र को थोक के भाव मे प्रदूषण परोसा जा रहा है। इन कंपनियों की वजह से ही सड़क हादसों की संख्या बढ़ गई है। लोग प्रदूषण के कारण असमय काल के आगोश में समा रहे है। हाल यूं ही रहा तो आने वाले दिनों में बीजेपी पूरी ताकत के साथ उद्योग की अँधेरगर्दी खत्म करने सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
अपनी नैतिक जिम्मेदारी से बचते नज़र आ रही है-मनोज साहु
सोनिया शक्ति केन्द्र बिलासपुर क्षेत्र के कांग्रेस के युवा नेता मनोज साहु ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाने के पहले भुल गई सांसद श्रीमती गोमती साय भी जनप्रतिनिधि की अपनी जिम्मेदारी निभाती अपनी नैतिक जिम्मेदारी से बचते नज़र आ रही है राज्य में जिस तरह क्षेत्रीय विधायक का दायित्व गिना रही थी उसी तरह केन्द्र में भी उनकी अपनी सरकार सत्ता में बैठी हैं अपनी पार्टी के सरकार से क्षेत्र के विकास के कार्य कराती अपने नैतिक दायित्व से यूं मुंह मोड़ना। राजनीति करने आई है करें परन्तु यूं वेबुनियाद आरोप कतई स्वीकार नहीं करेगे क्षेत्र के युवा आने वाले समय में खरसिया के जागरुक मतदाता बेहतर जवाब देंगे…
खरसिया विधानसभा रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में ही आता है…
खरसिया विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है क्षेत्र का विकास का जिम्मेदारी से दूर शब्दों के मध्य
उद्योग घरानों के आस-पास के गोंद लिए ग्राम के विकास कि गंगा बहाने के लिए भागीरथी प्रयास तो किए रहती उद्योग घराने के पास के ग्राम के मतदाताओं ने भाजपा को गांव में बग़ैर चुनाव प्रचार के 70/प्रतिशत मतदान किया था। आज अपने निर्णय के लिए पछतावा के अलावा कुछ शेष नहीं रह गया उनके पास।
साहब के केन्द्र में सरकार होने के उपरांत भी ग्रामवासी को बैनर पोस्टर में साहब से मुखातिब होते है…
क्षेत्रीय विधायक को आड़े हाथों लेना समझ से परे…
यूं उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल वेबुनियाद आरोप प्रत्यारोप लगाना निंदनीय है खरसिया विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों को बेहतर जानकारी है किसी परिस्थितियों में खरसिया का कमान युवा ऊर्जावान साथी को सौंपा है और खरसिया विधानसभा क्षेत्र वासियों के विश्वास में खरे उतर रहे हैं विधानसभा क्षेत्र वासियों के दुःख सुख के साथी सहयोगी है चार साल बाद उन्हें याद आ रहा की क्षेत्रवासी उन्हें भी चुनकर भेजा है।
कोरोना काल में कहां थी?
खरसिया विधानसभा क्षेत्रवासी बेहतर समझ रखते हैं…
उद्योग घराने सरकार के बनाए नियमों के अनुसार अपना प्रतिष्ठा का संचालन सरकार के नियमों के अनुसार संचालित करती है इतने ही शुभचिंतक है तो केन्द्र सरकार उंगली में गिनाने लायक दो चार काम कराएं रहती…
यूं आरोप-प्रत्यारोप नहीं,आत्ममंथन करें नेता सिर्फ विपक्षी नेताओं को ही नहीं, सत्ता पक्ष के नेताओं को भी आत्ममंथन करना चाहिए, क्योंकि आज जो सत्ता में हैं, कल वे विपक्ष में भी हो सकते हैं और जो विपक्ष में हैं वे सत्ता में…