आर्थिक सशक्तिकरण के फैसलों से बदल रही गांवों की तस्वीर-उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल
उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने 36 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का किये लोकार्पण व भूमिपूजन
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने रायगढ़ विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में 36.61 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ की बड़ी आबादी गांवों में निवास करती है। अत: गांव में रहने वाले किसानों, श्रमिकों के आर्थिक सशक्तिकरण को ध्यान में रख सरकार योजनायें बना रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से धान तथा अन्य फसल का आदान देना, 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करना, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी व महिला समूहों को आजीविका के माध्यम प्रदान करना, विभिन्न वनोपजों को समर्थन मूल्य के दायरे में लाते हुये कई वनोपज के समर्थन मूल्य में वृद्धि करना जैसी योजनायें शामिल है। तेन्दुपत्ता मानक बोरे का मूल्य 2500 से बढ़ाकर 4000 रुपये कर दिया गया। इसका असर यह हुआ कि वनोपज खरीदी के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में पहले पायदान पर रहा। इन सबके बीच जो सबसे बड़ी बात सामने आयी वो ये कि इन फैसलों का सीधा लाभ ग्रामवासी तथा वनवासी नागरिकों को मिला। उनके आमदनी में वृद्धि से कोरोना के कठिन समय में छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था गतिशील रही।
उन्होंने कहे कि गांवों में आवश्यक मूलभूत अधोसंरचनाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है तथा आगे भी ग्रामवासियों की मांग व आवश्यकता के अनुसार विकास कार्य किये जायेंगे। इस दौरान विभिन्न ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्यायें रखी। उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल आज रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-कोसमनारा, जोरापाली, धनागर, कुसमुरा, कोतरा एवं कुरमापाली ग्राम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 36.61 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास
उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने इस दौरान 36.61लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। जिसमें ग्राम पंचायत कुसमुरा में 10.07 लाख रुपये की लागत से उचित मूल्य की दुकान, ग्राम पंचायत धनागर में 6.45 लाख रुपये की लागत से 4 आंगनबाड़ी भवन केन्द्र, 6.07 लाख रुपये की लागत से धानमंडी चबतुरा निर्माण, 3.07 लाख रुपये की लागत से ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन, 2.60 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण, 1.50 लाख रुपये की लागत से दो जगहों पर बोर खनन एवं पंप स्थापना, 2 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण, मारोपाठ में 50 हजार रुपये की लागत से पचरी निर्माण तथा 50 हजार रुपये की लागत से चबुतरा निर्माण, तेली चौराहा के पास 50 हजार रुपये की लागत से पानी टंकी निर्माण का लोकार्पण किया। कलारमुड़ा में पानी टंकी तथा सीसी रोड, कोसमनारा में पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र तथा शौचालय निर्माण का लोकार्पण किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत धनागर में 01 लाख रुपये की लागत से हाईस्कूल के पास यात्री प्रतीक्षालय निर्माण, 2.35 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक चबुतरा निर्माण का भूमिपूजन किया। उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने ग्राम पंचायत कोसमनारा में सांस्कृतिक चबुतरा के समीप कक्ष व शेड निर्माण तथा ग्राम पंचायत कोतरा में सांस्कृतिक मंच के सामने शेड निर्माण कराने की घोषणा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ निराकार पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत रायगढ़ श्रीमती भूमीसूता चौहान, सदस्य जनपद पंचायत रायगढ़ श्रीमती लक्ष्मीन चौहान, सरपंच कोसमनारा श्रीमती राधा सिदार, उप सरपंच कोसमनारा श्रीमती नीला डनसेना, सरपंच धनागर श्रीमती भिषिता हरि पटेल, नगेन्द्र नेगी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी उपस्थित रहे।