छत्तीसगढ़
7 टीआई का तबादला, एसपी ने जारी किए आदेश…

कवर्धा – नव नियुक्त आईपीएस अफसर डॉ. लाल उमेद सिंह ने थाना प्रभारियों का तबादला किया है। वहीं रविवार को जिले के 7 थाना प्रभारी समेत एक चौकी प्रभारी को एक थाने से दूसरे थाने भेजने की लिस्ट एसपी ऑफिस से जारी की गई है, जिसमे से कवर्धा सिटी कोतवाली मुकेश सोम को कवर्धा थाना से हटा कर रेंगाखार थाने का जिम्मेदारी सौंपी है।




